scriptबेटे के गम में महिला ने लगाई सतधारा पुल से नदी में छलांग | In the grief of the son, the woman jumped into the river from Satradha | Patrika News

बेटे के गम में महिला ने लगाई सतधारा पुल से नदी में छलांग

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 17, 2020 01:10:39 pm

Submitted by:

Amit Sharma

बेटे के गम में महिला ने लगाई सतधारा पुल से नदी में छलांग

In the grief of the son, the woman jumped into the river from Satradhara bridge

In the grief of the son, the woman jumped into the river from Satradhara bridge

बेटे के गम में महिला ने लगाई सतधारा पुल से नदी में छलांग
स्थानीय जनों और डायल १०० की तत्परता से बची जान

नरसिंहपुर- बेटे के गम में आत्महत्या करने के इरादे से बरमान के नदी पर बने सतधारा पुल से नदी की कूदी एक महिला को स्थानीय लोगों और डायल १०० की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। घटना दोपहर की है। बताया गया है कि सागर जिले के महराजपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम छिंदनी बिजौरा निवासी महिल प्रेमरानी पति कुंदा उम्र लगभग 60 वर्ष दोपहर हो एनएच 26पर बने सतधारा पुल पर नर्मदा घाट नर्मदा नदी में कूद गई थी। महिला को छलांग लगाते देख वहां मौजूद स्थानीय गोताखोर ने तत्काल उसे डूबने बचाते हुए बाहर निकाला। तभी सूचना पर पहुंची करेली थाने की डायल १०० एफआरवी ०२ के स्टाफ मेंबर रियाज खान,शिवानी सैंडे, विनय यादव और विष्णु नेमा द्वारा महिला को तत्काल करेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां जहां उपचार के बाद महिला की हालत स्थिर बताई गई है। डायल १०० के ड्रिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर देवेंद्र यादव ने बताया कि महिला के मुताबिक उसका एक जवान बेटा पूर्व में असमय ही कालकवलित हो चुका है। उसे अपने बेटे की कमी बेहद अखरती थी,इसलिए उसने यह जानलेवा कदम उठाया है। इस संबंध में पुलिस ने तुरंत ही फोन पर महिला के परिजनों को भी इसकी सूचना देकर बुलाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो