scriptप्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ध्वजारोहण कर तिरंगे को देंगे सलामी | Independence Day, 75th Anniversary of Independence, Amrit Mahotsav of | Patrika News

प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ध्वजारोहण कर तिरंगे को देंगे सलामी

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 14, 2022 10:36:22 pm

Submitted by:

Sanjay Tiwari

स्टेडियम ग्राऊउ में होगा मुख्य आयोजन

मुख्यमंत्री के संदेशका  का करेंगे वाचन

प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह

नरसिंहपुर. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह शामिल होंगे। सोमवार 15 अगस्त को वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय पर नरसिंहपुर के स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राष्ट्र धुन पर तिरंगे को सलामी देंगे। ध्वजारोहण सुबह 9 बजे किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य अतिथि गुब्बारों को आकाश में छोड़ेंगे। यहां विशेष जवानों के दस्ते के साथ बालक बालिकाओं की एनसीसी व स्काउट गाइड का दस्ता भी जवानों के साथ कदमताल करते हुए परेड करते हुए तिरंगे को सलामी देंगे। जय घोष, हर्ष फायर व परेड की मार्चपास्ट के बाद मुख्य अतिथि परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त करेंगे और मध्यप्रदेश गान होगा। इसके बाद सांस्कृतिक आयोजन कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समारोह का समापन 11 बजे होगा। इससे पूर्व 13 अगस्त को जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां पूर्ण का अंतिम रिहर्सल किया गया। जिसमें कलेक्टर रोहित सिंह, एसपी विपुल श्रीवास्तव ने फाइनल रिहर्सल का अवलोकन कर परेड की सलामी ली। साथ ही परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया।
प्रभारी मंत्री शाह देवरीकलां में स्कूली बच्चों के साथ करेंगे भोजन
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह समारोह के बाद जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला देवरीकलां में आयोजित जिला स्तरीय विशेष भोज कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। विशेष भोज में कलेक्टर रोहित सिंह, एसपी श्रीवास्तव व जिपं सीइओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि पहले विशेष भोज का कार्यक्रम शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में आयोजित किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवश परिवर्तित किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो