scriptस्वागत द्वार के सामने बने गडढों में से निकलना भी हो रहा मुश्किल | It is also difficult to get out of the pits in front of the reception | Patrika News

स्वागत द्वार के सामने बने गडढों में से निकलना भी हो रहा मुश्किल

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 15, 2019 08:21:03 pm

Submitted by:

Amit Sharma

स्वागत द्वार के सामने बने गडढों में से निकलना भी हो रहा मुश्किल

It is also difficult to get out of the pits in front of the reception gate

It is also difficult to get out of the pits in front of the reception gate

स्वागत द्वार के सामने बने गडढों में से निकलना भी हो रहा मुश्किल

नरसिंहपुर/करेली- आमगांव बड़ा से करेली की ओर जाने वाला रास्ता ग्राम के स्वागत द्वार के पास बुरी तरह से बदहाल हो गया है। इस रास्ते में ग्राम के पटैल मोहल्ला,विवेकानंद स्कूल के सामने रोड में भारी भरकम गडढे निकल आये हैं। जिनके कारण यहां स्थानीय नागरिकों के अलावा अन्य राहगीरों और वाहन चालकों का चलना भी दुश्वार हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक इस रोड में करीब तीन फुट की साइज के गडढे बने हुए है। जो बरसाती पानी के कारण डबरों में तब्दील हो रहे हैं। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को पता ही नहीं चलता कि गडढे की गहराई कितनी है,परिणामस्वरूप लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो जाते है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी निकासी का इंतजाम भी नही है। ऐसे में समस्या दोगुनी हो जाती है। रहवासियों ने इस समस्या का निराकरण करते हुए सड़क को दुरूस्त कराने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो