scriptपटवारियों को सप्ताह में एक दिन हल्का मुख्यालय पर मिलना अनिवार्य | It is mandatory for the Patwari to meet at Light headquarters one day | Patrika News

पटवारियों को सप्ताह में एक दिन हल्का मुख्यालय पर मिलना अनिवार्य

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 11, 2019 02:33:55 pm

Submitted by:

Amit Sharma

पटवारियों को सप्ताह में एक दिन हल्का मुख्यालय पर मिलना अनिवार्य

It is mandatory for the Patwari to meet at Light headquarters one day in a week

It is mandatory for the Patwari to meet at Light headquarters one day in a week

पटवारियों को सप्ताह में एक दिन हल्का मुख्यालय पर मिलना अनिवार्य
इमझिरा के राजस्व शिविर में प्रकरणों का मौके पर हुआ निराकरण

तेंदूखेड़ा -समीपी ग्राम इमझिरा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग विचारित प्रकरणों के अंतर्गत 63 एवं निराकृत प्रकरण 48 तथा लंबित प्रकरण 15 का मौके पर ही निराकरण हुआ। इस शिविर में मौजूद एसडीएम आरएस राजपूत ने बताया कि राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पटवारियों को उनके हल्कों पर उपस्थित रहने हेतु दिन और समय निर्धारित कर दिये है। हल्का मुख्यालय पर पटवारियों को उपस्थित रहना अब अनिवार्य हो गया है। ग्राम पंचायतों के दीवालों पर अब इन पटवारियों के मोबाईल नम्बर के साथ राजस्व निरीक्षक तहसीलदार एसडीएम के साथ-साथ कलेक्टर के भी मोबाईल नम्बर अंकित कराये जा रहे है। यदि बगैर किसी सूचना के पटवारी मौके पर नहीं मिलता है तो इन नम्बरों पर सीधी शिकायत की जा सकेगी। शिविर के दौरान तहसीलदार पंकज मिश्रा ने बताया कि राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का ग्राम मेें ही शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जिनमें नामांतरण बटवारा सीमांकन, रास्ता विवाद, अतिक्रमण, नक्शा बटांकन की तरमीम, खसरे नक्शे की नकल ऋ ण पुस्तिकाओं का वितरण, शासकीय परिसम्पत्तियों को कालम 12 में दर्ज करना, राजस्व वसूली नाबालिग से बालिग होने संबंधी आदेश, आबादी के पट्टे, बीपीएल में नाम जोडऩा, काटना जैसी विभिन्न प्रकार की समस्यायें प्रमुख रूप से शामिल है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक पंकज मेश्राम, पटवारी सुरेंद्र साहू, गोविंद प्रसाद साहू, त्रिभुवन लोधी एवं राजेश किरार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो