script

दंगल में दिखाए दांवपेच

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 23, 2016 07:07:00 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

निसूरा. नांगलशेरपुर गांव में सोमवार को देव बाबा की जात में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। ग्रामीण खीर-पुए की प्रसादी लेकर देवस्थल पहुंचे। इस दौरान पूजा कर देव बाबा से खुशहाली की कामना की। दोपहर बाद कुश्ती दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने दांवपेच दिखाए।

निसूरा. नांगलशेरपुर गांव में सोमवार को देव बाबा की जात में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। ग्रामीण खीर-पुए की प्रसादी लेकर देवस्थल पहुंचे। इस दौरान पूजा कर देव बाबा से खुशहाली की कामना की। दोपहर बाद कुश्ती दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने दांवपेच दिखाए। 
सरपंच राकेश मीणा ने बताया कि अन्तिम कुश्ती महावीर गुर्जर तुलेकानंगला व सहीराम राजगढ़ के बीच बराबरी पर रही। इसी तरह भोपुर गांव स्थित देव स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में प्रसादी का भोग लगाया। गोठिया ने जहरीले कीड़ों के काटे लोगों व मवेशियों के बंध काटे। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का दर्शनों को तांता लगा रहा।
जात आज: हिण्डौनसिटी. मण्डावरा बाइपास के पास हीरामन बाबा देव स्थान पर मंगलवार को जात जुड़ेगी। रामजीलाल गुर्जर ने बताया कि इस दौरान शाम पांच से छह बजे तक जहरीले कीट के काटने के पीडि़तों के बंद लगाए व काटे जाएंगे।
मेला कल: महूइब्राहिमपुर. खेड़ली गुर्जर गांव में बुधवार को हीरामन देव का मेला भरेगा। शिवराम, अमृतसिंह गुर्जर ने बताया कि मेले में पंचायत की ओर से कुश्ती दंगल, लम्बी व ऊंची कूद, नाल आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो