scriptकदम ने रोपा 678वें सप्ताह का पौधा | Kadam planted 678th week's plant | Patrika News

कदम ने रोपा 678वें सप्ताह का पौधा

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 30, 2018 06:22:57 pm

Submitted by:

ajay khare

102वें सप्ताह में कल्पतरू अभियान पौधारोपण हुआ

Kadam planted 678th week's plant

Kadam planted 678th week’s plant

गाडरवारा। रविवार 30 दिसंबर को नगर को हरा भरा करने कृत संकल्पित कदम संस्था के साप्ताहिक पौधारोपण अभियान के 678 वें सप्ताह का पौधारोपण कार्यक्रम बीटीआई स्कूल के पीछे लोक सेवा केंद्र के समक्ष संपन्न हुआ। जिसमें रामशंकर शर्मा, शुभि पिपरौनिया, कल्पना पिपरौनिया एवं सविता बड़कुर ने सपरिवार उपस्थित होकर अपने जन्मदिन पौधा रोप कर मनाए। वहीं शुभ व शशांक का जन्मदिन कदम साथियों द्वारा उनकी अनुपस्थिति में पौधारोपण करके मनाया गया। जन्मदिन मनाने वालों को कदम साथियों ने अक्षत पुष्प से गायत्री मंत्र व महामृत्युन्जय मंत्र सेअपनी शुभकामनाएं दीं। अनेकों कदम साथियों नगरवासियों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।
102वें सप्ताह में कल्पतरू अभियान पौधारोपण हुआ
साईंखेड़ा। कल्पतरू अभियान परिवार द्वारा नगर साईंखेड़ा में अनवरत रूप से विगत दो वर्षों से पौधारोपण प्रति शनिवार किया जाता है। इस बार 102वें सप्ताह में नगर के गजेंद्र चौकसे, सुरेंद्र कुमार तोमर, विकास शर्मा, अजय चौरसिया, यीशु दीक्षित एवं पंडित अभिषेक बोहरे बारछी वालों ने अपने अपने जन्मोत्सव पर नरहरियानंद सरोवर तट पर अभियान में आकर पौधरोपण किया। इस मौके पर कल्पतरू प्रणेता द्वारा पंडित रामगुलाम दीक्षित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति शहीद शहीद स्मारक पर स्थापित किए जाने हेतु संकल्प लिया और 25 जनवरी 2019 को शहीद स्मारक पर पंडित शहीद रामगुलाम की मूर्ति का अनावरण का समय भी निर्धारित किया। इसका नगर वासियों ने पूर्ण सहयोग किए जाने का संकल्प लिया। कल्पतरू अभियान का द्वितीय वार्षिक उत्सव 12 जनवरी 2019 शनिवार को स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया है। जिसमें अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक सुनीता पटेल की अध्यक्षता एवं देवेंद्र पटेल विधायक बरेली उदयपुरा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न होगा। कल्पतरू पौधारोपण के अवसर पर प्रफुल्ल दीक्षित, कमलेश अवधिया, कीरत सिंह पटेल, विकास अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव, भानु प्रताप राजपूत, रामबाबू राजपूत, ठाकुर देवेंद्र सिंह, अश्विनी चौहान, श्रीकांत कौरव, गोला चौकसे, अंकित बरडिया, दीपक अग्रवाल, वीआईपी स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो