script

कर्मठ समाचार पत्र वितरकों को कोरोना से ज्यादा पाठकों की चिंता

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 29, 2020 08:15:24 pm

Submitted by:

ajay khare

इन्हें इस बात की चिंता है कि पत्रिका के पाठक इस मुश्किल समय में खबरों के माध्यम से देश दुनिया से जुड़े रहें।

2701nsp10.jpg

news paper

नरसिंहपुर. देश भर में कोरोना संक्रमण के भय के बीच लोग घरों में कैद हैं पर हमारे समाचार पत्र वितरक इससे अपनी सुरक्षा करते हुए पहले की तरह अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। इन्हें इस बात की चिंता है कि पत्रिका के पाठक इस मुश्किल समय में खबरों के माध्यम से देश दुनिया से जुड़े रहें। पत्रिका के ये जांबाज समाचार पत्र वितरक अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं।
शोभाराम पटेल- लोग कोरोना को लेकर ङ्क्षचतित हैं पर इससे जुड़ी हर खबर पढऩा चाहते हैं। उन्हें सुबह पत्रिका का इंतजार रहता है।
पीयूष पटेल- शहर कोरोना की वजह से बंद है पर पाठकों के घर के दरवाजे पत्रिका के लिए खुले हैं लोग अखबार पढऩा चाहते हैं।
देवी पटेल- पूरा शहर कोरोना से डरा हुआ है पर अखबार को लेकर लोगों में इसका डर नहीं है लोग पत्रिका से जुड़े रहना चाहते हैं।
आकाश मेहरा- शहर के लोग पहले की तरह अखबार पढना चाहते हैं, इस मुश्किल घड़ी में पत्रिका समाचार पत्र का वितरण लगातार जारी है।
रोहित प्रजापति- बाजार बंद मंदिर बंद, सब कुछ बंद पर अखबार का वितरण चालू है कोई बंद नहीं कर सकता क्योंकि पाठक फोन कर अखबार मंगा रहे हैं।
दीनानाथ बोस्कर-कोरोना जैसी महामारी के बीच पाठकों का पत्रिका से नाता नहीं टूटा है, हम हर सुबह पाठकों के घर घर अखबार पहुंचा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो