scriptकविता कोना-बड़ी खुशी की बात है, हिंदी दिवस मनायं पर अंग्रेजी में हम, भाषण खास सुनायं। | kavita kona - It is a matter of great happiness, on the occasion of Hi | Patrika News

कविता कोना-बड़ी खुशी की बात है, हिंदी दिवस मनायं पर अंग्रेजी में हम, भाषण खास सुनायं।

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 14, 2021 09:25:33 pm

Submitted by:

ajay khare

हिंदी दिवस के दोहे-गुरु सक्सेना, सांड नरसिंहपुर

guru_saxena.jpg

guru saxena sand narsinghpuri

बड़ी खुशी की बात है, हिंदी दिवस मनायं।
पर अंग्रेजी में हम, भाषण खास सुनायं।

हिंदी बिंदी भाल की, शोभा कही न जाय ।
जहां जहां तो दस गुनी शोभा सदा बढ़ाय ।

वे हिंदी के पक्षधर, दें हिंदी पर जोर।
बच्चों को भिजवा रहे, कान्वेंट की ओर ।
माता घर में उपेक्षित, दासी पावे मान ।
रो रो कर निज सुतों से, पीड़ा करे बखान ।

हिंदी से उन्नति सदा, पाये पूरा देश।
ममता क्षमता से भरी, सहज सरल परिवेश।

अँग्रेजों की गुलामी, हुई देश से दूर।
अँग्रेजी की गुलामी बनी आज भरपूर ।
टंडन जी की आत्मा, होगी खुश अविराम।
होंगे हिंदी में शुरू, सब सरकारी काम।

हिंदी की चक्की चले, मिटे हृदय की टीस।
हास्य व्यंग्य दो चाक हैं, सभी विषय दूं पीस ।

बड़ी खुशी की बात है, हिंदी दिवस मनायं।
पर अंग्रेजी में हम, भाषण खास सुनायं।
हिंदी बिंदी भाल की, शोभा कही न जाय ।
जहां जहां तो दस गुनी शोभा सदा बढ़ाय ।

वे हिंदी के पक्षधर, दें हिंदी पर जोर।
बच्चों को भिजवा रहे, कान्वेंट की ओर ।

माता घर में उपेक्षित, दासी पावे मान ।
रो रो कर निज सुतों से, पीड़ा करे बखान ।
हिंदी से उन्नति सदा, पाये पूरा देश।
ममता क्षमता से भरी, सहज सरल परिवेश।

अँग्रेजों की गुलामी, हुई देश से दूर।
अँग्रेजी की गुलामी बनी आज भरपूर ।

टंडन जी की आत्मा, होगी खुश अविराम।
होंगे हिंदी में शुरू, सब सरकारी काम।
हिंदी की चक्की चले, मिटे हृदय की टीस।
हास्य व्यंग्य दो चाक हैं, सभी विषय दूं पीस ।

गुरु सक्सेना, सांड नरसिंहपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो