गन्ने का भुगतान नहीं करने पर खांडसारी मिल सील, सहायक संचालक को दिया नोटिस रोका वेतन
नरसिंहपुरPublished: Dec 14, 2022 10:38:52 pm
आरआर एग्रो खांडसारी मिल बडगुवां- नयागांव को कलेक्टर ने सील करने के दिए निर्देश


jaggery:
नरसिंहपुर. गन्ना किसानों को समय पर भुगतान न करने पर एक ओर जहां कलेक्टर ने मिल सील करने का निर्देश दिया है तो वहीं दूसरी ओर किसानों की शिकायतों पर कार्रवाई न करने के लिए गन्ना विभाग के सहायक संचालक को दोषी मानते हुए आगामी माह का वेतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही सहायक संचालक गन्ना को निर्देशित किया है कि जिन मिलों के चैक बैंक से बाउंस हो रहे हैं, उनके प्रकरण सिविल न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं।
गोटेगांव तहसील के ग्राम सूरवारी के पुष्पेन्द्र पटैल सहित कई किसानों ने नवम्बर 2021 से फरवरी 2022 तक अपने गन्ने का विक्रय आरआर एग्रो खांडसारी मिल बडग़ुवां- नयागांव में किया था, जिसके भुगतान में खांडसारी मिल द्वारा हीलाहवाली कर अब तक भुगतान नहीं किया गया । शिकायतें मिलने पर कलेक्टर ने खांडसारी मिल बडग़ुवां- नयागांव को सील करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग व सहायक संचालक गन्ना को दिए हैं। उन्होंने संबंधित किसानों को गन्ना की बकाया राशि का भुगतान अविलम्ब कराने के लिए निर्देशित किया है।
सहायक संचालक गन्ना को कारण बताओ नोटिस
किसानों द्वारा खांडसारी मिलों से गन्ने की राशि का भुगतान प्राप्त नहीं होने की अत्यधिक शिकायतें मिलने और इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने पर कलेक्टर ऋजु बाफना ने सहायक संचालक गन्ना अभिषेक दुबे का आगामी माह का वेतन रोकने व अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव तीन दिन में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है, अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। साथ ही सहायक संचालक गन्ना को निर्देशित किया गया है कि जिन मिलों के चैक बैंक से बाउंस हो रहे हैं, उनके प्रकरण सिविल न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं।
महाकोशल सुगर मिल के चैक हो रहे बाउंस ,जांच के निर्देश
महाकोशल सुगर मिल बचई एवं आरआर एग्रो खांडसारी मिल बडग़ुवां नयागांव द्वारा गन्ना किसानों को भुगतान के लिए दिए गए चैक बाउंस होने की जांच दो दिन में करने के निर्देश कलेक्टर ने सहायक संचालक गन्ना अभिषेक दुबे को दिए हैं। इस संबंध में सत्यता पाये जाने की स्थिति में संबंधित किसानों को विधिक सहायता प्रदान करते हुए चैक बाउंस के प्रकरण स्वयं सिविल न्यायालय में उपस्थित होकर पंजीकृत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि विभिन्न माध्यमों एवं किसानों द्वारा यह बात कलेक्टर के संज्ञान में लाई गई है कि महाकौशल सुगर मिल बचई एवं आरआर एग्रो खांडसारी मिल द्वारा किसानों को विक्रय किए गए गन्ने का भुगतान चैक के माध्यम से किया जा रहा है। परंतु बैंक में चैक लगाने पर मिल के खाते में राशि नहीं होने से ये चैक बाउंस हो रहे हैं।
------------------------------