scriptजिले में 1615 नागरिकों को लगाया कोविड 19 का टीका | Kovid 19 vaccine applied to 1615 citizens in the district | Patrika News

जिले में 1615 नागरिकों को लगाया कोविड 19 का टीका

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 04, 2021 10:00:22 pm

Submitted by:

ajay khare

गुरुवार को जिले में 8 स्वास्थ्य संस्थाओं में जिले के 1615 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। इसमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र वाले कुल 1407 लोगों को टीका लगाया गया।

0501nsp11.jpg

vaccination

नरसिंहपुर. गुरुवार को जिले में 8 स्वास्थ्य संस्थाओं में जिले के 1615 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। इसमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र वाले कुल 1407 लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 208 लोगों का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में 416, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 323, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 130, करेली में 300, खुरपा में 68, सांईखेड़ा में 169, सालीचौका में 120 एवं तेंदूखेड़ा में 94 लोगों का टीकाकरण किया गया।
सालीचौका में रखा था २०० लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
सालीचौका. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में नगर के वरिष्ठ नागरिक जगदीश प्रसाद राय,मनोहर राय, डॉ. यतींद्र शर्मा, वीरेंद्र चौकसे, डॉ. योगेश कौरव, गजराज सिंह रोहला,अवधेश चौकसे सहित १२० वरिष्ठ नागरिकों ने टीका लगवाया। सालीचौका में वार्ड क्रमांक 1 से लगभग 200 लोगों का टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य था। लेकिन १२० लोगों को टीके लगाए गए।
———————————————————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो