scriptरैली निकालकर किया गया सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ | Launching rally rally launched | Patrika News

रैली निकालकर किया गया सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 05, 2018 08:02:29 pm

Submitted by:

ajay khare

रैली निकालकर किया गया सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

Launching rally rally launched

Launching rally rally launched

रैली निकालकर किया गया सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

तेंदूखेड़ा-4 से 11 सितंबर के बीच चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जन जागरण अभियान के तहत गत दिवस तेंदूखेड़ा पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक विशेष वाहन रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया गया । इस मौके पर रैली के शुभारंभ अवसर पर तहसीलदार पंकज मिश्रा, एसडीओपी प्रदीप जैन, प्रभारी नगर निरीक्षक शिवकुमार तिवारी तथा अजय गुप्ता, राजीव अग्रवाल, डालचंद पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थेे। निर्धारित रैलियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जागृति लाने के साथ 6 और 7 सितंबर स्कूल-कॉलेजों में नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी 8: एवं 9 सितंबर को शहर के प्रमुख चौराहों जनसंवाद कार्यक्रम, 10 सितंबर को हाट बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनचेतना कार्यक्रम और 11 सितंबर को अभियान का समापन किया जायेगा।
बरसाती पानी के भराव से संक्रमण का खतरा
ग्रामीण कर रहे दवा के छिड़काव की मांग
डोभी-बारिश के दौरान जगह जगह पानी भर जाने और नालियों में भी कीचड़ इत्यादि जमा होने से मच्छरों और हानिकारक कीटों का प्रसार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छर रोधी दवाओ के छिड़काव कराने की मंाग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। ग्राम में संक्रामक रोगों और मौसमी बीमारियों के फैलने से आसपास के इलाकों में भी दिक्कत हो रही हैं। अनेक लोगो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है बुखार,सर्दी,जुकाम,खांसी जैसी बीमारियों के फैलने से डाक्टरों की दुकानों पर लंबी कतार लगी है।बारिश के दौरान जगह जगह पानी भर जाने और नालियों में भी कीचड़ इत्यादि जमा होने से मच्छरों और हानिकारक कीटों का प्रसार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छर रोधी दवाओ के छिड़काव कराने की मंाग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। ग्राम में संक्रामक रोगों और मौसमी बीमारियों के फैलने से आसपास के इलाकों में भी दिक्कत हो रही हैं। अनेक लोगो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है बुखार,सर्दी,जुकाम,खांसी जैसी बीमारियों के फैलने से डाक्टरों की दुकानों पर लंबी कतार लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो