नरसिंहपुर

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

नैतिक मूल्यों के विकास तथा समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी

नरसिंहपुरFeb 25, 2019 / 06:38 pm

ajay khare

camp

गाडरवारा। गत दिवस तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा विनायक महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मंजू चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ वंदना तिवारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ। शिविर में न्यायाधीश मंजू चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे। उन्होंने बाल श्रम, मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 बालकों का नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के विधिक प्रावधानों के साथ ही छात्र छात्राओं को नैतिक मूल्यों के विकास तथा समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी। पीएलवी शेख रहीम ने विधिक सहायता, सलाह योजना, नेशनल लोक अदालत योजना, जिला विधिक परामर्श केंद्र योजना, पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र योजना, मजिस्ट्रेट न्यायालय में विधिक सहायता, अधिवक्ता योजना एवं लीगल एड क्लीनिक के बारे में जानकारी दी। उक्त शिविर में पीएलवी शुभम चौरसिया, सुनील कुशवाहा, राम कुमार कुशवाहा, शिवराज कुशवाहा, सहायक प्राध्यापक आरके पटेल समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। शिविर का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक दीपक सोनी एवं आभार कॉलेज प्राचार्य डॉ वंदना तिवारी ने किया।

Home / Narsinghpur / विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.