scriptझील में दिखा तेंदुआ, दहशत से घरों में दुबके लोग | leopard sighted at Gadarwara | Patrika News

झील में दिखा तेंदुआ, दहशत से घरों में दुबके लोग

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 21, 2020 10:49:54 pm

Submitted by:

abishankar nagaich

वन विभाग की टीम का मऊ गांव में डेरा

leopard

leopard

 

सालीचौका. शुक्रवार को गाडरवारा के पास गोटीटोरिया जंगल से सटे मऊ गांव में तेंदुआ दिखने से हडक़म्प मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदुआ होने की सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेंदुए की तलाश में जुटी रही। वहीं तेंदुआ की दहशत से गांव के लोग डरे सहमे अपने-अपने घरों में जाकर छुपे रहे एवं गांव में सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि स्थानीय गाडावारा वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू के पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण तेंदुए को पकडऩे का कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिसके चलते वन अधिकारियों ने सिवनी और होशंगाबाद की वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए बुलाई गई है। खबर लिखे जाने तक झाडिय़ों में फंसे तेंदुए का रेस्कयू वन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखा गया था, जो एक झील में बैठा पाया गया। जहां पर किसी तार या झाडिय़ों में फसा हुआ है। जिसकी खबर लगते ही ग्राम मऊ के लोग घरों में दुबक कर बैठ गए हैं, जो डरे सहमे हैं जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता तब तक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहेगा। इसलिए नरसिंहपुर जिले की वन विभाग की टीम लाव लश्कर के साथ ग्राम मऊ में डेरा डाले हुए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो