script

हार देती है जीवन में बहुत अनुभव

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 16, 2019 08:06:41 pm

Submitted by:

ajay khare

हार देती है जीवन में बहुत अनुभव

Lets experience a lot of life

Lets experience a lot of life

नान प्रोफेशनल पर डॉक्टर एण्ड फार्मा तो प्रोफेशनल में श्रीबालाजी व कन्याशाला ने मारी बाजी
टूर्नामेन्ट का गरिमामय समापन समारोह संपन्न

नरसिंहपुर/करेली- हार से कभी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि हार जीवन में बहुत कुछ अनुभव देती है। यह बात स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लाखन सिंह पटैल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नरसिंहपुर ने क ही। उन्होने आगे कहा कि जीवन में खेल हो या अन्य कोई भी क्षेत्र सभी जगह कभी भी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए और सतत अपने सिद्धांत और अच्छे कार्य कर आगे बढ़ते रहें क्योंकि सोना तपकर ही आभूषण बनता है। ऐंसे में निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी ने आयोजन की सराहना की और ऐंसे तमाम आयोजनों में भरपूर सहयोग देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि मधुसूदन पालीवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने खेल को जीवन में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह आयोजन पारस्परिक आपसी सद्भाव और भाईचारे का है जिसमें समूचा नगर एकजुट होकर शामिल होता है, समारोह में प्रकाषचंद पेठिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, शरद तिवारी मंडलम, पार्षद प्रीति मिश्रा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। टूर्नामेन्ट के समापन दिवस का महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मैच कन्या शाला जूनियर एवं सीनियर टीम के मध्य खेला गया। जिसमें कन्या शाला की जूनियर टीम ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। टूर्नामेन्ट का प्रोफेशनल फाईनल मैच में श्री बालाजी रेस्टॉरेन्ट ने जीत दर्ज कर सद्भावना कप पर अपना कब्जा जमाया। प्रमुख फार्मेट नॉन प्रोफेशनल के फाईनल मैच में डॉ.एण्ड फार्मा नरसिंहपुर ने कप को अपने कब्जे में किया। महिलाओं के फार्मेट में फाइनल का विजेता शासकीय कन्या शाला जूनियर, उपविजेता कप सीनियर टीम रही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये गये।

ट्रेंडिंग वीडियो