scriptदावा आपत्ति की अंतिम तारीख तक जारी की सूची | List released till the last date of claim objection | Patrika News

दावा आपत्ति की अंतिम तारीख तक जारी की सूची

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 22, 2018 09:01:29 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली शिक्षकों की परेशानी का सबब बनी रही। जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग को इसके चलते आर्थिक मानसिक शारीरिक क्षति के साथ ही विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ। अध्यापकों के शिक्षा विभाग में राज्य शिक्षा सेवा के नए केडर में नियुक्ति की प्राविधिक सूची जारी करने में हुई गड़बडिय़ों की वजह से डीईओ कार्यालय में शनिवार को लोग परेशान होते घूमते रहे।

Teachers leave school, offices arrive, organizations demand to suspend DEO-DPC

Teachers leave school, offices arrive, organizations demand to suspend DEO-DPC

नरसिंहपुर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली शिक्षकों की परेशानी का सबब बनी रही। जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग को इसके चलते आर्थिक मानसिक शारीरिक क्षति के साथ ही विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ। अध्यापकों के शिक्षा विभाग में राज्य शिक्षा सेवा के नए केडर में नियुक्ति की प्राविधिक सूची जारी करने में हुई गड़बडिय़ों की वजह से डीईओ कार्यालय में शनिवार को लोग परेशान होते घूमते रहे।
उल्लेखनीय है कि जारी की गई सूची में से कई पात्र अध्यापकों के नाम ही गायब है उन्हें ढूंढने पर भी उनके नाम पात्र अपात्र या लंबित सूची में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी प्रकार जारी सूचियों में प्रविष्टियों में भी भारी त्रुटियां और विसंगतियां व्याप्त है किसी की जन्मतिथि गलत है किसी की नियुक्ति तिथि और उसका डेट फॉरमैट ही गलत लिखा गया है। शैक्षिक योग्यता, नियोक्ता का नाम इत्यादि और भी प्रकार की गलतियो के चलते यहां सुधार के लिए आए अध्यापकों में भारी नाराजगी रही।
मप्र शिक्षक संघ और शासकीय अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने या डीईओ और डीपीसी दोनों को इस लापरवाही के लिए निलंबित करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दावा आपत्ति के लिए आए अध्यापकों ने बताया कि बीईओ गोटेगांव, सुआतला, चावरपाठा डीडीओ अंतर्गत और नगरीय निकायों में कार्यरत अध्यापक लगभग पूरा अमला ही सत्यापन के अभाव में जारी सूचियों में छोड़ दिया गया है। इन स्थानों की सूची शनिवार को ही जारी की गई। शिक्षकों ने कहा कि दावा आपत्ति के लिए मात्र 3 दिन का समय दिया गया है। इसमें भी बीईओ की बजाय सीधे डीईओ कार्यालय बुलाया गया है, जिसके चलते दूरदराज के शिक्षकों को आवेदन और संबंधित सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करने स्वयं उपस्थित होने से शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित हुआ है। इस दौरान मोहर्रम का अवकाश होने और देर शाम को सूची निकालने से 2 दिन खराब हो जाने के बाद अध्यापकों को मात्र एक ही दिन दावा आपत्ति और अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का मौका मिला है।
जिले के अध्यापक संगठनों का कहना है की संकुल स्तर पर ही दावा आपत्ति जमा करने के निर्देश तत्काल जारी किए जाएं जिससे दूरदराज और सुदूर अंचलों में ग्रामीण क्षेत्र के अध्यापकों को आपाधापी में जिला मुख्यालय की ओर भागना ना पड़े अन्यथा की स्थिति में सैकड़ों अध्यापकों का हुजूम डीईओ ऑफिस में दिखाई देगा और उस दिन की शैक्षणिक काल खंडों और अध्यापन कार्य से हुई हानि संबंधित शालाओं के हजारों विद्यार्थियों के हितों पर कुठाराघात के समान होगा।
इनका कहना है
दो दिन पहले ही सूची जारी कर दी गई थी एवं जारी किए गए आदेश में शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो इसके लिए स्वयं स्थिति तय करके कार्यालय आने कहा गया था। सूची में गड़बड़ी होने की स्थिति को सुधारने के लिए ही तो दावा आपत्ति मांगी जा रही है।
जेके मेहर
डीईओ नरसिंहपुर।

ट्रेंडिंग वीडियो