script#लोकसभा निर्वाचन 2019 – चुनावी पाठशाला के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित | #Lok Sabha Election 2019- Organized workshop for implementation of elc | Patrika News

#लोकसभा निर्वाचन 2019 – चुनावी पाठशाला के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 29, 2019 06:18:40 pm

Submitted by:

ajay khare

शुक्रवार को जनपद पंचायत चीचली के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत विधानसभा 121 गाडरवारा के सेक्टर क्रमांक 16, 17, 19 एवं 24 से 29 के सेक्टर अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, बीईओ, बीआरसी, सीईओ, सीएमओ, समस्त बीएलओ आदि की चुनावी पाठशाला के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

Lok Sabha Election 2019

Lok Sabha Election 2019

गाडरवारा। शुक्रवार को जनपद पंचायत चीचली के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत विधानसभा 121 गाडरवारा के सेक्टर क्रमांक 16, 17, 19 एवं 24 से 29 के सेक्टर अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, बीईओ, बीआरसी, सीईओ, सीएमओ, समस्त बीएलओ आदि की चुनावी पाठशाला के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार विनोद साहू ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर के निर्देशों के परिपालन में एक और दो अप्रैल को प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनावी पाठशाला का गठन कर बैठक आयोजित की जाए। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रैली का आयोजन, दीवारों पर नारे लेखन, चौपाल का आयोजन किया जाए। पाठशाला के सदस्य बीएलओ, ग्राम पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम कोटवार, आशा कार्यकर्ता, वरिष्ठ, दिव्यांग नव मतदाता, द्वारा गांव के दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन, मतदान केंद्र पर आवश्यक पन्द्रह सुविधाएं उपलब्ध कराना, झूलाघर स्थल का चयन, व्हील चेयर और ट्राई साइकिल की उपलब्धता, सी विजिल एप, टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी समस्त मतदाताओं को दिए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यशाला में उपस्थित जपं सीईओ प्रतिभा परते ने बताया कि सभी बीएलओ डुप्लीकेट एपिक कार्ड तैयार कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करें। महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क कर प्रेरित करें। प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर सत्यम ताम्रकार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित बीएलओ को अपने दायित्व का निर्वहन की जानकारी, सेक्टर अधिकारी के कार्य, मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधि की बारीकियां एवं मतदान केंद्र पर आवश्यक न्यूनतम पन्द्रह सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर गांव में उपस्थित दिव्यांगजनों का बूथदूत की सहायता से मतदान कराएं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव विशेष प्रयास करें। इस हेतु विकासखंड स्तर के अधिकारी संबंधित ग्रामों में पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डीके पटेल बीआरसी तथा उत्तम वर्मा जनशिक्षक भी उपस्थित रहे।
सांईखेड़ा में बीएलओ मीटिंग सम्पन्न
सांईखेड़ा। जनपद सभागार में ब्लाक के बीएलओ की मीटिंग रखी गई। जिसमे चुनाव संबंधी सभी जानकारियां दी गईं। मत प्रतिशत बढाने के लिए रैलियां, रांगोली बनाने कलश यात्रा निकालने की बात कही। बूथो पर पानी टेन्ट और अन्य सुविधाएं बनाने के निर्देश दिए। सभी बीएलओ को नवरात्रि पर्व पर सभी महिला मतदाताओं को मत देने का संकल्प दिलाने की बात कही। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी, जपं सीईओ भाईजी ठाकुर, नायब तहसीलदार नितिन राय, मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा, राजेश गुप्ता, सीएमओ अशोक केथल, बीईओ एसएम नागवंशी , बीआरसी आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो