script# लोकसभा निर्वाचन-2019 जगह जगह, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का चल रहा प्रदर्शन | #Lok Sabha Elections-2019 Running place, EVM and VVPET machines runnin | Patrika News

# लोकसभा निर्वाचन-2019 जगह जगह, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का चल रहा प्रदर्शन

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 17, 2019 05:50:44 pm

Submitted by:

ajay khare

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन के निर्देश पर गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र 121 में सेक्टर क्र. नौ से लेकर 17 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारी, बीएलओ एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया।

election 2019

election 2019

गाडरवारा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन के निर्देश पर गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र 121 में सेक्टर क्र. नौ से लेकर 17 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारी, बीएलओ एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता चौपाल लगाकर ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को यह बताया गया कि किस तरह ईव्हीएम मशीन का उपयोग कर अपने मतदान का प्रयोग किया जाता है। व्हीव्हीपेट यूनिट का मतदाताओं के समक्ष प्रदर्शन करते हुए उसकी कार्यविधि से परिचित कराया।
दलों का किया गठन
उपरोक्त कार्य को विभिन्न समयावधि में करने हेतु दलों का गठन किया गया है। बनाए गए 30 सेक्टरों में 19 मार्च तक ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा। गाडरवारा सेक्टर 10 में रमेश प्रसाद डेहरिया उपयंत्री, संतोष नौरिया, सेक्टर क्र. 11 में मुकेश कुमार, भगवानदास कुशवाहा, सेक्टर क्र. 12 में विनोद कुमार झारिया, सुनील बाथरे, सेक्टर क्र. 13 में मिठ्ठूसिंह बेनल, भगवानदास देवपुरिया सेक्टर अधिकारी बनाए गए है। इसी तरह 30 सेक्टरों पर सेक्टर अधिकारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। सभी सेक्टरों पर इन मशीनों द्वारा प्रदर्शन जारी है। विभिन्न सेक्टरों पर चल रहे ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन प्रदर्शन के दौरान मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो