scriptमहीनों से स्कूल से गायब थी मैडम, कलेक्टर पहुंचे तो कर दिया निलंबित | Madam was missing from school for months | Patrika News

महीनों से स्कूल से गायब थी मैडम, कलेक्टर पहुंचे तो कर दिया निलंबित

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 19, 2019 10:22:16 pm

Submitted by:

shivpratap singh

ग्रामीणों की शिकायत पर सहायक अध्यापक निलंबित

For two decades, the children in the disgusted school are in danger

For two decades, the children in the disgusted school are in danger

नरसिंहपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विकासखंड गोटेगांव की प्राथमिक शाला करेलीखुर्द की सहायक अध्यापक आरती उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत की थी कि उनके स्कूल में सहायक अध्यापक आरती उपाध्याय पिछले कई महिनों से लगातार अनुपस्थित हैं। वे कभी स्कूल नहीं आती हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। करेलीखुर्द में कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की और शासन की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के विषय में भी जानकारी ली।


छात्रों ने कबड्डी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
नरसिंहपुर. ग्राम पंचायत मुराछ में आनंद उत्सव का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सोना सुवई पटैल, जनपद सदस्य धरमवति बाई, करहैया के जनपद सदस्य राधेश्याम गुमास्ता मौजद रहे। इस अवसर पर कबड्डी का उद्घाटन मैच हाई स्कूल के छात्रों के खेला गया जिसमें 11 वीं कक्षा के छात्र विजयी रहे। कक्षा 9वीं के छात्रों अजय की टीम एवं रोहित की टीम ने कबड्डी मैच खेला जिसमें अजय की टीम विजयी रही। आनंद उत्सव के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें चौपड़, कबड्डी, लोकगीत गायन, रस्साकसी सहित विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गये। स्कूल ग्राउंड पर कबड्डी प्रतियोगिता में दांव पर दांव लगा रहे छोटे-छोटे छात्रों को देखकर सब दंग रहे गए। विजयी टीम को पुरूस्कृत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो