नरसिंहपुरPublished: Apr 17, 2023 08:18:39 pm
दीपेश तिवारी
- राम मंदिर को 1.11 करोड़ का दान देकर चर्चा में आए थे
नरसिंहपुर। प्रदेश के बड़े संत महंत कनक बिहारी दास महाराज नहीं रहे। सोमवार को नरसिंहपुर के समीप भीषण सड़क हादसे में उनके साथ एक अनुयायी की मौत हो गई। वे अशोकनगर होकर छिंदवाड़ा आश्रम जाते समय हादसे का शिकार हो गए। रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपए की राशि दान कर चर्चा में आए थे। वे अयोध्या में बड़ा यज्ञ कराने की तैयारी में जुटे थे।