मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना का लाभ लेने पंजीयन करायें नरसिंहपुर. मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना 2022 के अंतर्गत सामूहिक विवाह/ निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए इच्छुक जोड़ा अपना पंजीयन जनपद पंचायत/ नगरीय निकाय स्तर पर अविलम्ब करा लें, ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। आवेदन फार्म सभी जनपद पंचायतों/ नगरीय निकायों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। यह जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने दी है।
बहरीन में आयोजित होने वाली वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ी का चयन नरसिंहपुर.21 वीं एशियन मेन्स अंडर- 20 वालीबाल प्रतियोगिता बहरीन के रिफा में 22 से 29 अगस्त तक आयोजित होगी। इसका कोचिंग कैम्प 13 मई से 20 अगस्त तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जायेगा। इस कोचिंग कैम्प के लिए वालीबॉल छात्रावास नरसिंहपुर के खिलाड़ी श्री मनीष यादव का चयन हुआ है जिले को गौरवांवित करने वाले श्री मनीष यादव को नरसिंहपुर वालीबॉल संघ, जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।
जिला स्वास्थ्य मेले में 3 हजार 487 मरीज लाभांवित नरसिंहपुर.दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 3 हजार 487 मरीज लाभांवित हुए हैं। इन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराई गई हैं। यह शिविर 17 एवं 18 मई को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया था। शिविर का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने मंगलवार को किया था। स्वास्थ्य मेले में 87 डिजीटल हेल्थ आईडी कार्ड, 40 आयुष्मान कार्ड, 63 टेली कंसल्टेशन, 818 हाईपरटेंशन स्क्रीनिंग, 120 डायबिटीज स्क्रीनिंग, 27 अधंत्व रोग, 74 ईसीजी, 44 सीटी स्कैन, 55 एक्स- रे, 36 रक्तदान, 6 कैंसर, 155 दंत रोग, 47 नाक- कान- गला रोग, 18 वर्ष तक के 24 हृदय रोग, 7 भेंगापन, एक जन्मजात बहरापन के मरीज का उपचार कर स्वास्थ्य सेवायें दी गई।
स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज जबलपुर से आये यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, त्वचा रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट ने मरीजों का उपचार किया। जामदार हॉस्पिटल जबलपुर के ईएनटी विशेषज्ञ, श्री कृष्णा हॉस्पिटल नागपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ, सिद्धांता रेडक्रास हॉस्पिटल भोपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ और दुबे सर्जिकल एंड डेंटल क्लीनिक जबलपुर के कटे होंठ एवं फटे तालू व दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। साथ ही लक्ष्मीनारायण मेमोरियल हॉस्पिटल नरसिंहपुर के चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी नि:शुल्क चिकित्सा सेवायें दी।