scriptशक्कर मिलों की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर को दिया ज्ञापन | Memorandum given to the collector against the arbitrar of sugar mills | Patrika News

शक्कर मिलों की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर को दिया ज्ञापन

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 01, 2019 08:24:21 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। जिले के किसान शक्कर मिलों की मनमानी के खिलाफ नरसिंहपुर की सड़को पर प्रदर्शन करते हुये कलेक्टर से मिलने पहुँचे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी आठ शक्कर मिलों को लीगल नोटिस जारी कर शपथ पत्र पर गन्ना नियमों के उलंघन, गन्ना रेट और भुगतान आदि पर सात दिनों में जवाब मांगा है।

Collector issued legal notice to legal mills

Collector issued legal notice to legal mills

नरसिंहपुर। जिले के किसान शक्कर मिलों की मनमानी के खिलाफ नरसिंहपुर की सड़को पर प्रदर्शन करते हुये कलेक्टर से मिलने पहुँचे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी आठ शक्कर मिलों को लीगल नोटिस जारी कर शपथ पत्र पर गन्ना नियमों के उलंघन, गन्ना रेट और भुगतान आदि पर सात दिनों में जवाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि लगातार आन्दोलनों के बावजूद जिले के गन्ना किसानों की समस्याएं लगातार विकराल होती जा रही है। केन्द्र और प्रदेश सरकारों के गन्ना नियमों की अनदेखी करते हुये जिले की शक्कर मिल नियमानुसार गन्ने का उचित मूल्य नहीं दे रही है।
किसानों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि उप्र में 330, पंजाब में 325, महाराष्ट्र में 330 रूपए प्रति क्विंंटल के रेट किसानों को मिल रहे है। मप्र में ही बुरहानपुर स्थित सहकारी शुगर मिल द्वारा 330 रूपए प्रति क्विंटल के मान से खरीद हो रही है लेकिन नरसिंहपुर में मात्र 262 प्रति क्विंटल के हिसाब से 6 महीनो मे भुगतान करने की शर्त पर मिले गन्ना ले रही है जो की ?70 प्रति क्विंटल कम है जिसके कारण किसानों को प्रति एकड़ बीस हजार से अधिक का नुकसान हो रहा है। भुगतान के अलावा अनेक प्रकार से शोषण किये जाने की बात किसानों ने कलेक्टर को बताई।
किसानों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र मांगे ना जाने की स्थित मं धरना प्रदर्शन और 7 जनवरी को विधानसभा घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान संघर्ष सीमित के विनायक परिहार, मुकेश मरैया, राव संदीप सिह, रमाकांत धाकड, जगमोहन मरैया, उत्तम पटैल, मोहरकांत गुर्जर, आनंद राजपूत, रोहित ढिमोले, प्रताप पटैल, रमाकांत चौबे, रतन पटैल, राजा श्रीवास्तव, नंदराम राजपूत, प्रतीक शर्मा, महेन्द्र तिहैया, चंद्रभान पटैल, विष्णू पटैल, राजेन्द्र पटैल, अनिरुद्ध पटैल, संजू जाट, अरुण बड़कुर, मनीष ममार, मेहरवान राजपूत, महेंद्र राजपूत, निशांत कौरव सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
पूत, महेंद्र राजपूत, निशांत कौरव सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो