scriptमंच से गरजे किसान, अर्धनग्र रैली निकाली सौंपा ज्ञापन | Mentioned from the platform, the needy farmers, the Ardhagam rally | Patrika News

मंच से गरजे किसान, अर्धनग्र रैली निकाली सौंपा ज्ञापन

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 03, 2019 02:28:54 pm

Submitted by:

ajay khare

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने शक्तिधाम में दिया धरना

kisan

kisan

गाडरवारा। स्थानीय पलोटनगंंज स्थित शक्तिधाम मंदिर परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व किसान नेताओं द्वारा सभा को संबोधित करते हुए शुगर मिलों द्वारा की जा रही मनमानी का विरोध जताया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक दर्शन सिंह ने कहा कि मिल मालिकों द्वारा किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। कलेक्टर के आदेश के बाद भी 294 रुपए मूल्य नही दिया जा रहा। गन्ना किसानों को गन्ना की रिकवरी अनुसार 350 रुपए रेट दिया जाए एवं सरकार द्वारा न्यूनतम 100 रुपए बोनस राशि दी जाए। किसान जागरूक हो गया है अपने अधिकार की लड़ाई लडऩे सड़को पर उतर चुका है। हम किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे। प्रदेश महामंत्री हेमराज पटैल, नीतिराज सिंह, एकम पटैल, ब्रजमोहन कौरव, कृष्णपाल सिंह, नेपाल सिंह, पुरूषोत्तम चौरसिया, ठाकुर रणजीत सिंह, मोहरकांत पटैल, संदीप राव, रोहित ढिमोले, मेहरबान सिंह, पृथ्वीराज चौधरी, सचिन शर्मा आदि ने संबोधित करते हुए किसानों के हित में अपनी बात रखी और कहा कि हमारी मांगो पर गौर नहीं किया गया तो आगामी आंदोलन में मिलों में तालाबंदी के साथ विधानसभा तक का घेराव करने को हम बाध्य होंगे। कृषक नेता सुरेन्द्र पटैल मंझले भैया ने किसानों का साथ देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को किसानों की समस्या से अवगत कराया है किसानों को उनका हक दिलाया जाएगा। ज्ञापन में किसानों की अनेक मांगों का उल्लेख किया। इस आंदोलन में चीचली जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, आनंद राजपूत सहित राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के ग्रामीण इकाईयों के पदाधिकारी एवं कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सभा के उपरांत निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
सभा के उपरांत पलोटन गंज से अद्र्धनग्न होकर हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते नारों के साथ हाथों में संघ का झंडा लेकर दोपहिया वाहन रैली निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची। वहां पहुंचकर तहसीलदार कैलाश कुर्मी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान श्रीराम भजन मंडली ने लोकगीत के माध्यम से किसानों की व्यथा एवं उनकी समस्याओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन किसान मजदूर संघ के संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र पटैल ने किया। लगभग पांच घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी सुमित केरकट्टा, टीआई संजय दुबे अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो