scriptगहोई दिवस पर हुए विविध आयोजन | Miscellaneous events on gaohi day | Patrika News

गहोई दिवस पर हुए विविध आयोजन

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 21, 2019 12:06:07 pm

Submitted by:

ajay khare

नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली भव्य शोभायात्रा

Gahoi divas

Gahoi divas

गाडरवारा। 20 जनवरी गहोई दिवस के अवसर पर स्थानीय गहोई वैश्य समाज द्वारा जिला स्तरीय गहोई दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। जिसमें विविध धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन हुए। सुबह नौ बजे श्रीदेव राधावल्लभ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो चावड़ी, महावीर भवन, श्याम टाकीज, शिवालय चौक, झण्डाचौक होते हुए पुरानी गल्लामण्डी में समापन किया गया। शोभायात्रा काफी भव्य थी, डीजे, बैण्ड एवं ढोल बाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में आगे घोड़े चल रहे थे। डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर युवा झूमते हुए उत्साहित नजर आ रहे थे। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण राधाजी की वेषभूषा में युवक युवती एवं सूर्यदेव की वेषभूषा पर रथ पर सवार झांकी जनाकर्षक का केन्द्र बने रहे। श्रीकृष्ण राधाजी की वेशभूषा में नृत्य करते हुए कलाकारों ने शोभायात्रा में जान डाल दी थी। शोभायात्रा में गहोई वैश्य समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं युवा शामिल हुए थे, जिसके चलते शोभायात्रा काफी भव्यता के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।
सांस्कृतिक आयोजन और प्रतिभाओं का सम्मान
शोभायात्रा के समापन के बाद कोचर रिसोर्ट में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। मंचासीन अतिथियों के स्वागत सम्मान कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नीखरा ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि गहोई दिवस का जिला स्तर का आयोजन गाडरवारा में आयोजित हो रहा है। समाज में कई विभूतियां हैं, हमारी प्रबुद्ध समाज के प्रतिभाशाली बच्चे ही हमारी समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की शिखर पर ले जाने के लिए समाजसेवा में लगे गहोई समाज के लोगों को कभी भी कोई मेरी आवश्यकता पड़े उसके लिए हमेशा समाज के साथ समाज हित में खड़ा रहूंगा।
मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में मेरिट स्थान अर्जित किया था उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका सम्मान कर प्रोत्साहित किया। साथ ही गहोई वैश्य समाज की राधारानी सत्संग समिति जिसने समाज के बैनर के तले कई सांस्कृतिक आयोजन किए हैं, इसके लिए समाज के मंच से शिवकुमार नीखरा द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया, जिससे राधारानी सत्संग समिति के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश बरसैंया एवं राजू गुप्ता द्वारा किया गया।
नन्हे बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
गहोई समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी स्वजातीयजनों को मन मोह लिया। देर शाम तक बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेष कीं और समाज के महिला पुरूषों की भीड़ जमा रही। सम्पूर्ण सांस्कृतिक आयोजन गहोई वैश्य समाज की महिला मण्डल द्वारा आयोजित किया गया। साथ ही समाज की कवियत्री कमला नगरिया द्वारा रचित पुस्तक काव्य जयघोष का मंचासीन अतिथियों ने विमोचन किया।
यह रहे मंचासीन
भव्य गहोई दिवस के आयोजन में गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बरसैंया, ट्रस्ट अध्यक्ष उमाकांत बरसैंया, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष नयनेष कठल, महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू गुप्ता, डॉ बीपी गुप्ता, शरद कठल, शिवकुमार नीखरा, बसंत तपा आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश पप्पू गुप्ता, गिरीश बरसैंया, दुर्गा नायक, मुकेश गुप्ता बंटू, अवधेश रूसिया, भारत गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, शैलेन्द्र हूंका, उमेश बरसैंया आदि का विशेष सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो