जिले में मिशन नगरोदय का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन
वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री द्वारा मिशन नगरोदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण, राशि वितरण एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 व अमृत 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।
नरसिंहपुर
Published: May 18, 2022 09:32:46 pm
नरसिंहपुर.वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री द्वारा मिशन नगरोदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण, राशि वितरण एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 व अमृत 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी के साथ मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र, छात्राओं को नगरीय क्षेत्र में नि:शुल्क मूंग दाल के बैग वितरित किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलन कर कायक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शाह ने कहा कि पहले धनाढ्य वर्ग अपने आहार में अंकुरित अनाज लेते थे। पहली बार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मूंग दाल वितरण करने का निर्णय मध्यप्रदेश सरकार ने लिया है। अब स्कूली छात्र छात्राओं को मूंग दाल का वितरण शुरू किया गया है, जिसे वे अंकुरित कर अपने आहार में शामिल करेंगे। अंकुरित मूंग दाल पौष्टिक होती है। इसको लेने से बच्चों में कुपोषण नहीं होगा। कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के 10 छात्र छात्राओं को प्रतीक स्वरूप मूंगदाल के बैग वितरित किये गये। इसके अलावा दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रथम चरण में देवीदास जैसानी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वितीय चरण में गोपाल पुरी गोस्वामी एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में देवकुमार साहू को दो लाख रुपए की राशि का स्वीकृति पत्रक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटैल, बंटी सलूजा, अन्य जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे एवं आभार सीएमओ केवी सिंह द्वारा किया गया।

narsinghpur
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
