scriptपिछले साल से ढाई गुना ज्यादा रकबा में बोई गई मूंग और उड़द | Moong and urad were sown in two and a half times more area than last y | Patrika News

पिछले साल से ढाई गुना ज्यादा रकबा में बोई गई मूंग और उड़द

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 11, 2021 12:19:08 am

Submitted by:

ajay khare

वर्ष 2021 में जिले में लगभग 75 से 80 हजार हेक्टर में मूंग, उड़द फसल की बोनी कृषकों द्वारा की गई है, जो गत वर्ष की इसी अवधि में बोई गई जायद मूंग, उड़द की तुलना में दो से ढाई गुना अधिक रकबे में है

f2e88c55-f2d4-447a-b660-dd96e9321240.jpg

agriculture

नरसिंहपुर. यह जिला प्रदेश में कृषि में अग्रणी जिले के रूप में जाना जाता है। मां नर्मदा की कृपा से यहां की कृषि भूमि अत्यंत उपजाऊ है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन फसल के रूप में कृषकों द्वारा मूंग एवं उड़द की बोनी रिकार्ड रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में जिले में लगभग 75 से 80 हजार हेक्टर में मूंग, उड़द फसल की बोनी कृषकों द्वारा की गई है, जो गत वर्ष की इसी अवधि में बोई गई जायद मूंग, उड़द की तुलना में दो से ढाई गुना अधिक रकबे में है। जो जिले की शुद्ध खेतिहर रकबे का लगभग एक तिहाई होता है। इसी प्रकार वर्तमान में जिले में लगभग 70 हजार हेक्टर में गन्ने की फसल की बोनी की गई है,जो बढ़वार अवस्था में है। कृषि विभाग के उपसंचालक राजेश त्रिपाठी ने जिले के कृषकों को सुझाव दिया गया है कि किसान अपनी खड़ी फसल मूंग, उड़़द में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने से बचे। जिले के कुछ किसानों में यह प्रचलन देखा गया है कि खड़ी मूंग, उड़द में में कुछ कृषक जल्दी बढ़वार हेतु यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने लगे हैं, जो अवैज्ञानिक है तथा इससे फसल की पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वहीं कीट व्याधि भी अधिक होनी लगती है। यदि किसान को उर्वरक डालने की आवश्यकता महसूस होती है तो वह एनपीके का जलीय घोल डाल सकते हैं।
———————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो