नरसिंहपुर

पिछले साल से ढाई गुना ज्यादा रकबा में बोई गई मूंग और उड़द

वर्ष 2021 में जिले में लगभग 75 से 80 हजार हेक्टर में मूंग, उड़द फसल की बोनी कृषकों द्वारा की गई है, जो गत वर्ष की इसी अवधि में बोई गई जायद मूंग, उड़द की तुलना में दो से ढाई गुना अधिक रकबे में है

नरसिंहपुरApr 11, 2021 / 12:19 am

ajay khare

agriculture

नरसिंहपुर. यह जिला प्रदेश में कृषि में अग्रणी जिले के रूप में जाना जाता है। मां नर्मदा की कृपा से यहां की कृषि भूमि अत्यंत उपजाऊ है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन फसल के रूप में कृषकों द्वारा मूंग एवं उड़द की बोनी रिकार्ड रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में जिले में लगभग 75 से 80 हजार हेक्टर में मूंग, उड़द फसल की बोनी कृषकों द्वारा की गई है, जो गत वर्ष की इसी अवधि में बोई गई जायद मूंग, उड़द की तुलना में दो से ढाई गुना अधिक रकबे में है। जो जिले की शुद्ध खेतिहर रकबे का लगभग एक तिहाई होता है। इसी प्रकार वर्तमान में जिले में लगभग 70 हजार हेक्टर में गन्ने की फसल की बोनी की गई है,जो बढ़वार अवस्था में है। कृषि विभाग के उपसंचालक राजेश त्रिपाठी ने जिले के कृषकों को सुझाव दिया गया है कि किसान अपनी खड़ी फसल मूंग, उड़़द में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने से बचे। जिले के कुछ किसानों में यह प्रचलन देखा गया है कि खड़ी मूंग, उड़द में में कुछ कृषक जल्दी बढ़वार हेतु यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने लगे हैं, जो अवैज्ञानिक है तथा इससे फसल की पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वहीं कीट व्याधि भी अधिक होनी लगती है। यदि किसान को उर्वरक डालने की आवश्यकता महसूस होती है तो वह एनपीके का जलीय घोल डाल सकते हैं।
———————————–
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.