अभी तक मई माह की मूंग नहीं पहुंची पीडीएस की दुकानों पर
अभी तक मई माह की मूंग नहीं पहुंची पीडीएस की दुकानों पर प्राइमरी और मिडल के बच्चों को वितरित की जानी है मार्च, अप्रेल और मई की मूंग
नरसिंहपुर
Published: May 23, 2022 09:13:21 pm
नरसिंहपुर. स्कूली बच्चों को पौष्टिक मूंग के वितरण का काम अभी भी धीमा चल रहा है। जिले की सभी राशन दुकानों पर अभी तक केवल ६० फीसदी मूंग ही वितरण के लिए पहुंच सकी है। शासन की ओर से मार्च अप्रेल और मई तीन माह की मूंग का आवंटन किया गया था जिसमें से अभी तक मई माह का आवंटन का उठाव गोदामों से नहीं हो सका है। जबकि मई माह खत्म होने में केवल एक सप्ताह रह गया है।
227 मी.टन मूंग का आवंटन
गौरतलब है कि 21 मई को प्रदेश के खाद्य मंत्री ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि बच्चों के बीच मूंग का वितरण तत्परता से की जाए। लेकिन अभी भी यहां मूंग का पृूरा आवंटन ही नहीं पहुंचा है। कुल आवंटन का लगभग 60 प्रतिशत ही दुकानों पर पहुंचा है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूल के बच्चों को 10 किलोग्राम की मूंग की थैली और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को 15 किलोग्राम की थैली वितरित की जा रही है। योजना के तहत जिले के लिए 227 मी.टन मूंग का आवंटन किया गया है। जिसमें से केवल 133 मी. टन सोसायटियों की राशन दुकानों पर पहुंची है।
जिले में446 दुकानें
जानकारी के अनुसार जिले में 446 राशन दुकानें हैं जिनसे मूंग का वितरण किया जाना है। जिले में सभी 1406 प्राइमरी एवं मिडल स्कूलों में कुल 85502 बच्चों का पंजीयन है। जिन्हें मूंग प्रदाय की जानी है। बताया गया है कि राशन दुकानों को मार्च, अप्रेल और मई माह की मूंग का आवंटन किया गया है पर मई माह का आवंटन अभी तक नहीं पहुंचा है। स्कूल अपने बच्चों की सूची दुकानों को उपलब्ध करा रहे हैं जिसके आधार पर मूंग का वितरण किया जा रहा है। बच्चों को मूंग पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 के तहत दी जा रही है। कोरोना काल के दौरान बच्चों को पैकेट बंद दाल, नमक, और चावल वितरित किया गया था। लेकिन इस दौरान लगभग कुल 176 दिन का भोजन बच्चों को वितरित नहीं हुआ। जिसे देखते हुए सरकार ने अब खाद्यान्न क जगह साबूत मूूंग देने का निर्णय लिया है। साबूत मूंग पोट्रीन युक्त सुपाच्य आहार है। इससे सेवन से पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलेगा।

mung
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
