script65 स्वास्थ्य संस्थाओं में 4 हजार से अधिक लोगों को लगाया खुशियों का टीका | More than 4 thousand people put happiness vaccine in 65 health institu | Patrika News
नरसिंहपुर

65 स्वास्थ्य संस्थाओं में 4 हजार से अधिक लोगों को लगाया खुशियों का टीका

जिले की 65 स्वास्थ्य संस्थाओं में मंगलवार को 4937 नागरिकों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 1301 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 308 को द्वितीय डोज दिया गया।

नरसिंहपुरApr 13, 2021 / 10:55 pm

ajay khare

covid vaccination

covid vaccination

नरसिंहपुर. जिले की 65 स्वास्थ्य संस्थाओं में मंगलवार को 4937 नागरिकों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 1301 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 308 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 3258 लोगों को प्रथम व 55 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। इसके साथ ही 2 फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रथम डोज व 5 को द्वितीय डोज और स्वास्थ्य विभाग के 8 कर्मचारियों को द्वितीय डोज लगाया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण के बाद टीका लगवाने वालों में कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया।
अनुमति प्राप्त ऑक्सीजन वाहन एम्बुलेंस के समकक्ष घोषित
नरसिंहपुर. कोरोना बीमारी के रोगियों को समय पर उपचार के लिये अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की आसान उपलब्धता के लिये ऑक्सीजन वाहन को एम्बुलेंस के समकक्ष माना जायेगा। चिकित्सा प्रयोजन हेतु ऑक्सीजन ले जाने वाले अनुमति प्राप्त वाहनों को केवल ऑक्सीजन ले जाने के लिये एम्बुलेंस के समकक्ष माना जायेगा। ऐसे वाहनों पर केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 108 के उप नियम 7 और नियम 119 के उप नियम 3 के प्रावधान लागू होंगे।

Home / Narsinghpur / 65 स्वास्थ्य संस्थाओं में 4 हजार से अधिक लोगों को लगाया खुशियों का टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो