scriptखेल प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी नपा – नपाध्यक्ष जायसवाल | Patrika News

खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी नपा – नपाध्यक्ष जायसवाल

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 06, 2019 06:15:47 pm

Submitted by:

ajay khare

अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लायंस क्रिकेट क्लब गाडरवारा विजेता एवं शहडोल उपविजेता रही थी। फाइनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल ने कहा नगर की खेल प्रतिभाओं को इस आयोजन से आगे बढऩे का अवसर प्राप्त होता है। निरंतर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, नपा द्वारा भी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं उनको प्रोत्साहित करने उनका सम्मान भी किया जाएगा।

Cricket

Cricket

गाडरवारा। स्थानीय रूद्र मैदान पुराने कॉलेज ग्राउंड पर लायंस क्रिकेट क्लब खेल संरक्षक युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लायंस क्रिकेट क्लब गाडरवारा विजेता एवं शहडोल उपविजेता रही थी। फाइनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल ने कहा नगर की खेल प्रतिभाओं को इस आयोजन से आगे बढऩे का अवसर प्राप्त होता है। निरंतर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, नपा द्वारा भी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं उनको प्रोत्साहित करने उनका सम्मान भी किया जाएगा। हमें खेल के साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए, हमारा नगर स्वच्छ रहे हम सभी का दायित्व है। समाजसेवी विनीत माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र में जो भी खेल प्रतिभाएं प्रदेश स्तर पर पहुंचती हैं, उनको हम आर्थिक सहायता करेंगे। नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील सोनी,भाजपा नेता घनश्याम राजपूत, हरिप्रताप ममार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, सुभाष राय ने भी संबोधित किया। रवि शेखर जायसवाल ने कहा खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने की बात हो चुकी है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग को स्वीकृति दी जा चुकी है। मिनी स्टेडियम बनने से रूद्र मैदान और सुंदर हो जाएगा। मंचासाीन अतिथियों में अशोक भार्गव, अवधेश रूसिया, डॉ योगेश कौरव, पार्षद संदीप साहू,नपा उपाध्यक्ष कमल खटीक, पूर्व नपाध्यक्ष उमेश नीरस, पूर्व पार्षद मुकेश रूसिया, बीरू व्यास, अशोक राजपूत, प्रदीप चौहान, सतीश सैनी, अभिषेक सराठे, प्रहलाद पटेल समेत गणमान्य जन उपस्थित थे। मैच के दौरान क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भी खेल मैदान पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए दर्शकों का अभिवादन कर नए साल की शुभकामनाएं दीं।
यह रहे पुरस्कार
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपए एवं कप लायंस क्रिकेट टीम को सुनील सोनी, सुभाष राय द्वारा रखा गया था। द्वितीय पुरस्कार 31,000 एवं कप शहडोल को जिनेश जैन, नवनीत पलोड़ द्वारा, विजेता उपविजेता कप पंडित अशोक भार्गव द्वारा, सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच अरविंद पटेल, 500 रुपए सभी मैचों में बेस्ट परफार्मर पुरस्कार गणपति ज्वेलर्स द्वारा, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चंद्रकांत शर्मा द्वारा 5000 रुपए एवं ट्राफी रितेश गुडगे को, बेस्ट बल्लेबाज नजीर शहडोल, बेस्ट बॉलर अजय मिश्रा गाडरवारा, बेस्ट फील्डर जय शर्मा गाडरवारा, बेस्ट कैच साहिल खान गाडरवारा, बेस्ट विकेटकीपर अपूर्व शहडोल को प्रह्लाद कौरव द्वारा ट्राफी दी गई। फाइनल मैच में दो शतकीय पारी खेली गईं। दोनों खिलाडिय़ों को पार्षद संदीप साहू द्वारा ग्यारह ग्यारह सौ रुपए प्रदान किए गए। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच धर्मेश पटेल को दिया गया। बेस्ट परफॉर्म ऑफ द डे नजीर खान को दोनों ने ही शतकीय पारी खेली थीं। बेस्ट दर्शक का पुरस्कार शाहरुख खान को, सफल आयोजन पुरस्कार शक्ति चौहान को दिया गया। अतिथियों का स्वागत करने वालों में क्लब के मैनेजर दुलीचंद कोरी, केडी नीरस, शक्ति चौहान, शानू खान, सूरज नीरस, इलियास खान, अर्पित पांडे, करन चौधरी, इमरान खान, जैकी नीरस एवं लायंस क्लब के सदस्य प्रमुख रहे। मैच के अंपायर शैलेंद्र शर्मा, विवेक रजक, स्कोरिंग अमृत मोर, साहिल, कॉमेंट्री जुल्फिकार अली, राजेश गुप्ता, समापन समारोह का संचालन राजेश त्रिपाठी, अब्दुल फिरोज खान ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत के साथ लायंस क्लब का ध्वज उतार कर समापन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो