scriptकोरोना पर काबू पाने के लिए प्रशासन सख्त, की ये कार्रवाई… | Narsinghpur administration strict to overcome corona | Patrika News

कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रशासन सख्त, की ये कार्रवाई…

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 02, 2021 05:50:44 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने पर 199 लोगों का कटा चालान-रोको-टोको अभियान के तहत की गई कार्रवाई

कोरोना पर काबू पाने को रोको टोको अभियान

कोरोना पर काबू पाने को रोको टोको अभियान

नरसिंहपुर/गाडरवारा. कोरोना संक्रमण लगातार तेज होता जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार लोगों को सचेत कर रहा है। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रोको-टोको अभियान छेड़ा गया है। इसके तहत ही सड़क पर बिना मास्क घूमते पाए गए 199 लोग। इन सभी के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 32,900 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना बेहद जरूरी है। इस तरह की सावधानी बरतने से कोरोना से बचाव किया जा सकता है।
कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने पैदल ही नगर का भ्रमण किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाए ग्राहकों से लेनदेन करते पाए जाने पर 4 दुकानों को सील किया गया, जिसमें काबरा एग्रो टेक पुराना बस स्टेंड, मंगलदीप रेडिमेड स्टोर झंडा चौक, जय अम्बे इलेक्ट्रिकल्स शिवालय चौक एवं बीकानेर स्वीट्स भंडार आमगांव नाक शामिल हैं। इसके अलावा 12 दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं मास्क न लगाने पर 6000 रुपये का जुर्माना किया गया।
रोको टोको अभियान के तहत गठित की गई टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए घूमने पर 10200 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही पिछले दिनो सील की गई दुकानों में से तीन दुकानों पर 11500 रुपये का जुर्माना लगाया। इस प्रकार गाडरवारा शहरी क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कुल 128 व्यक्तियों पर 27700 रु का जुर्माना लगाते 200 मास्क निःशुल्क रूप से वितरित किए।
इस दौरान एसडीएम राजेंद्र पटैल, तहसीलदार राजेश मरावी, नायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल व रिचा कौरव, एसडीओपी ओपी त्रिपाठी, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल, सीएमओ एपी सिंह गहरवार आदि मौजूद थे।

इसके अलावा अनुभाग अंतर्गत सालीचौका में 40 व्यक्तियों पर 3100 रूपये, चीचली में 12 व्यक्तियों पर 600 रूपये, साईंखेड़ा में 19 व्यक्तियों पर 1500 रूपये का जुर्माना करते हुए 280 मास्कों का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील भी की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो