scriptकोरोना के डेंजर जोन में पहुंच रहा नरसिंहपुर एक दिन में मिले 124 मरीज | Narsinghpur arriving in Danger Zone of Corona, 124 patients found in o | Patrika News

कोरोना के डेंजर जोन में पहुंच रहा नरसिंहपुर एक दिन में मिले 124 मरीज

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 09, 2020 09:11:40 pm

Submitted by:

ajay khare

पहली बार अभी तक बुधवार को सबसे ज्यादा 124 मरीज एक दिन में मिले हैं। जिससे हालात गंभीर होते नजर आ रहे हैं

Corona Test

Corona Test

नरसिंहपुर. पहली बार अभी तक बुधवार को सबसे ज्यादा 124 मरीज एक दिन में मिले हैं। जिससे हालात गंभीर होते नजर आ रहे हैं। जो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं उनमें से 1 व्यक्ति राजीव वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति राम वार्ड नरसिंहपुर निवासी,3 व्यक्ति सुभाष वार्ड नरसिंहपुर निवासी,4 व्यक्ति आज़ाद वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति तिलक वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति बजरंग वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति मुशरान वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति शिवाजी वार्ड नरसिंहपुर निवासी,3 व्यक्ति सिद्धेश्वर कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी,3 व्यक्ति जेल लाइन नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति साग़ौनी निवासी,2 व्यक्ति नरसिंह वार्ड नरसिंहपुर निवासी1 व्यक्ति साईखेड़ा निवासी,1 व्यक्ति धनारे कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति सुभाष वार्ड करेली निवासी,2 व्यक्ति झिरना रोड नरसिंहपुर निवासी,4 व्यक्ति थाना कोतवाली नरसिंहपुर,1 व्यक्ति यादव कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी,5 व्यक्ति पुलिस लाइन नरसिंहपुर 29 व्यक्ति गौरादेवी वार्ड गोटेगाँव निवासी,13 व्यक्ति गुरुनानक वार्ड गोटेगाँव निवासी,2 व्यक्ति भामा वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति जवाहर वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति पटेल वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति भगत सिंह वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति कन्हैया कॉलोनी महाराणा प्रताप वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति मुडिय़ा निवासी,19 व्यक्ति हनुमान वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति खैरी चावरपाठा निवासी,1 व्यक्ति मगरमोहा चीचली निवासी,1 व्यक्ति पटेल वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति एनटीपीसी,1 व्यक्ति बिज़ासेन वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति राधावल्लभ वार्ड गाडरवारा निवासी ,1 व्यक्ति जवाहर वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति झंडा चौक गाडरवारा निवासी1 व्यक्ति निरंजन वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति नरसिंह वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति कामथ वार्ड गाडरवारा निवासी,1 व्यक्ति माता वार्ड गाडरवारा निवासी है , 2 व्यक्ति राजीव वार्ड गाडरवारा निवासी, 3 व्यक्ति कामथ वार्ड गाडरवारा निवासी ,1 व्यक्ति प्रताप नगर नरसिंहपुर निवासी है।
यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज
बुधवार को जिन जगहों पर सबसे ज्यादा मरीज एक साथ पाए गए उनमें 29 व्यक्ति गौरादेवी वार्ड गोटेगांव निवासी,13 व्यक्ति गुरुनानक वार्ड गोटेगांव निवासी,19 व्यक्ति हनुमान वार्ड गाडरवारा निवासी हैं।
जहां मौत हुई वहां 29, जहां तेहरवीं भोज हुआ वहां मिले 13 मरीज
पहली बार एक साथ 42 लोग गोटेगांव में कोरोना संक्रमित सामने आए हंै। नगरपालिका के गौरादेवी वार्ड जहां पर एक संक्रमित की मौत हो गई थी यहां पर ३८ लोगों के सेंपल लिए गए थे जिसमें से २९ पॉजिटिव निकले हंै वहीं गुरूनानक वार्ड जहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में तेरहवीं भोज हुआ था यहां पर ५२ लोगोंं के सेंपल लिए गए थे जिसमें १३ संक्रमित निकले। एसडीएम निधिसिंह का कहना है कि जिनके घरों में अलग से रहने को कमरा नहीं है उन्हें सरकारी कोविड सेंटर में भर्ती किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो