script

MP के इस जिले में बना vaccination का रिकार्ड, CM ने दी बधाई

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 22, 2021 03:10:58 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-कलेक्टर के लक्ष्य से ज्यादा लोगों ने कराया vaccination

Vaccination campaign

Vaccination campaign

नरसिंहपुर. MP में शुरू vaccination campaign के पहले दिन ही नरसिंहपुर ने रिकार्ड बना दिया। टीकाकरण को लेकर लोगों में ऐसा उत्साह रहा कि देखते ही देखते कलेक्टर के स्तर से रखे गए 12 हजार 200 टीकाकरण लक्ष्य को पार करते हुए 12 हजार 309 नागरिकों ने टीका लगवा लिया।
Vaccination campaign
टीकाकरण महाअभियान में लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण कराने वाले जिलों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई और शुभकामना दी है। उन्होंने संबंधित जिलों के नागरिकों, वैक्सीन प्रेरकों, समाजसेवियों, जन-प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि, सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण कराएं। सभी को प्रेरित करें।
इन जिलों ने पूरा किया है लक्ष्य

खरगोन, शाजापुर, बालाघाट, उज्जैन, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, खण्डवा और नरसिंहपुर।

बता दें कि इस टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 116 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों को मतदान केंद्रों की तरह सजाया गया था। स्थानीय नागरिकों में कोरोना को मात देने की ललक का आलम यह रहा कि सुबह से ही हर कोई अपने पास वाले केंद्र पहुंचने की हड़बड़ी में नजर आ रहा था। हाथों में पहचान पत्र लिए लोग केंद्रों तक पहुंचते रहे। इसी का नतीजा रहा कि शाम छह बजे तक 12 हजार 309 नागरिकों टीका लगाया जा चुका था।
यहां यह भी बता दें कि शासन से नरसिंहपुर के लिए 9 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन कलेक्टर वेद प्रकाश ने इसे बढ़ा कर 12 हजार 200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा और जिलावासियों ने अपने कलेक्टर को मायूस भी नहीं किया। बल्कि लक्ष्य से बढ कर टीका लगवाया। इस तरह जिले को शासन से मिले लक्ष्य के मुकाबले वैक्सीनेशन में 137 प्रतिशत की उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई।
चांवरपाठा विकासखंड में 1373 लोगों का हुआ टीकाकरण। यहां 16 सेंटर बनाए गए, जिनमें 1280 वैक्शीन का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 1373 को टीका लगाया गया। इसमें तेंदूखेड़ा में 166, डोभी 108, भामा 88, विल्थारी 106, मदनपुर 55, ईश्वरपुर 110, पीपरवानी में 53 लोगों को वैक्शीन लगाई गई। वहीं ग्राम बिलहरा में 50, राजमार्ग में 104, डुंगरिया 73, सीहोरा 63, वोहानी 90, चिर्रिया 76, बंदेश्वर 90, गरहा 66, सड़ूमर में 75 लोगों को टीका लगाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो