नरसिंहपुर

हाईकोर्ट के आदेश के 20 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

नरसिंहपुर। एसपी की फर्जी सील लगाकर कोर्ट में आवेदन पेश करने के आरोपी तहसीलदार पीयूष दुबे को नरसिंहपुर पुलिस हाईकोर्ट के तल्ख टिप्पणी आदेश के 20 दिन बाद भी अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है गौरतलब है कि हाई कोर्ट जबलपुर ने 29 अगस्त को तहसीलदार दुबे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

नरसिंहपुरSep 18, 2018 / 09:43 pm

ajay khare

आजमगढ़ क्राइम की खबरें

नरसिंहपुर। एसपी की फर्जी सील लगाकर कोर्ट में आवेदन पेश करने के आरोपी तहसीलदार पीयूष दुबे को नरसिंहपुर पुलिस हाईकोर्ट के तल्ख टिप्पणी आदेश के 20 दिन बाद भी अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है गौरतलब है कि हाई कोर्ट जबलपुर ने 29 अगस्त को तहसीलदार दुबे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
नरसिंहपुर में तहसीलदार रहे पीयूष दुबे के खिलाफ कोतवाली में वर्ष 2015 में चावरपाठा निवासी त्रिभुवन पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दुबे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 391-2015 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर ने 29 अगस्त को दिए फैसला में दुबे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए पुलिस पऱ टिप्पणी की थी कोर्ट ने कहा था कि 2015 में रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस अभी तक सोती रही जिससे आरोपी को बार-बार अग्रिम जमानत याचिका लगाने का मौका मिलता रहा। दरअसल यह मामला हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करने के लिए दुबे द्वारा एससी नरसिंहपुर की फर्जी सील का उपयोग करने का था उन्होंने कोर्ट को यह बताया कि उन्होंने एसपी को आवेदन दिया था, जिस पर कोई कार्यवाही ना होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है पुलिस की जांच में यह पाया गया कि दुबे ने एसपी को कोई आवेदन नहीं दिया था और एसपी कार्यालय की फर्जी सील बनवाकर उसका उपयोग किया था। अग्रिम जमानत की पीयूष दुबे की पहली याचिका हाईकोर्ट ने 22 जून को और दूसरी 27 जनवरी 2016 को पहले ही खारिज कर दी थी 29 अगस्त को हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की तीसरी याचिका भी खर्च कर दी थी। हाई कोर्ट ने तीसरी बार अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए नरसिंहपुर एससी को आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेश की प्रति भिजवाई थी। कोर्ट के आदेश के 20 दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक आरोपी तहसीलदार पीयूष दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है जिससे शहर में पुलिस की कार्यशैली को लेकर कई तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं।
इनका कहना है
पुलिस आरोपी तहसीलदार पीयूष दुबे को गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अभिषेक राजन एडिशनल एसपी

Home / Narsinghpur / हाईकोर्ट के आदेश के 20 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.