नरसिंहपुर

बिना छत के ठिठुरती रातें कैसे काटें गरीब

पीएम आवास की दूसरी किस्त को भटक रहे हैं हितग्राही

नरसिंहपुरDec 26, 2018 / 02:02 pm

ajay khare

PM Awas

साईखेड़ा। भारत सरकार का सपना है कि हर गरीब का अपना पक्का मकान हो और वो अपना जिंदगी खुशी जी सके। केन्द्र सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान वालों को पक्का मकान बनाने की पीएम आवास योजना चलाई थी। लेकिन नगर परिषद साईखेडा में यह योजना शासन प्रशासन की लचर नीतियों के कारण जस की तस पड़ी हुई है। दूसरी किस्त के लिए अनेकों हितग्राही नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। लोगों ने स्लेप लेबल तक अपने काम पूरे कर लिए हैं, फिर भी उनकी जीरो टेकिंग नहीं की जा रही है। लेकिन अब बनखेड़ी से आए नवागत सीएमओ अपना कार्यभार संभाल कर लंबे समय के लिए छुट्टी पर चले गये हैं। इसके पूर्व शुरुआत में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में पहली किस्त के एक एक लाख रुपए की राशि डाल दी गई थी। जिसमें हितग्राहियो ने अधूरा काम कर लिया। लेकिन अब पैसो के अभाव में आगे काम नहीं कर पा रहे हैं। किस्त राशि न मिलने से मौसम के बदले मिजाज कड़कड़ाती ठंड में बिना आशियाने के खुले आसमान के नीचे अपनी रातें काट रहे हैं। अनेक लोगों ने बताया नगर परिषद द्वारा आश्वासन दिया गया था कि चुनाव के बाद हितग्राहियों के खातों में राशि डाल दी जाएगी। लेकिन चुनाव होने और नयी सरकार बनने, सत्ता बदलने के बाद भी नगर परिषद साईखेडा में प्रधान मंत्री आवास की हितग्राही गरीब जनता का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व में प्रधानमंत्री आवास के 60-70 हितग्राहियों की दूसरी किस्त खाते में मिलीभगत से डाल दी गई है जो समझ से परे है। लेकिन बाकी लोग अभी भी आस लगाए भटक रहे हैं। जनापेक्षा है उच्च अधिकारी हितग्राहियो की दूसरी किस्त आवंटन के लिए निर्देशित करें जिससे वो समय पर अपना काम पूरा कर सकें। लेकिन बाकी लोग अभी भी आस लगाए भटक रहे हैं। जनापेक्षा है उच्च अधिकारी हितग्राहियो की दूसरी किस्त आवंटन के लिए निर्देशित करें जिससे वो समय पर अपना काम पूरा कर सकें।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.