scriptकठोर परिश्रम का विकल्प नहीं- आईएएस तपस्या परिहार | No substitute for hard work - IAS Tapasya parihar | Patrika News

कठोर परिश्रम का विकल्प नहीं- आईएएस तपस्या परिहार

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 08, 2018 05:11:59 pm

Submitted by:

ajay khare

पीजी कालेज, विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में वक्ताओं ने बताए सफलता के सूत्र

tapasya

tapasya

गाडरवारा। गत स्वामी दिवस विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, महाराणा प्रताप शासकीय पीजी कालेज गाडरवारा द्वारा आयोजित एक दिवसीय रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन सेमिनार एवं परिसंवाद संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में नरसिंहपुर जिले की प्रथम आईएएस, तपस्या परिहार ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सेवाओं के लिए कठोर परिश्रम के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इन्होने विद्यार्थियों कों कठोर परिश्रम के साथ साथ निश्चित लक्ष्य बनाने का आह्वान किया। आगे कहा कि कठिन व अथक परिश्रम कर अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें। जिस काम या परियोजना को कर रहे हैं उसे पूरे मनोयोग से करें। तैयारी और पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहे एवं समय प्रबंधन करें। इनके द्वारा कामयाबी के पांच सूत्र दिए गए, जो छात्रोपयोगी हो सकते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को अपना संघर्ष स्वयं करना चाहिए। प्रकृति में हो रही घटनाओं बारे में अपने आप से प्रश्न करें एवं उसका हल भी खुद खोजें तब जाकर कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
कार्यक्रम के दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में चैतन्य यादव शिक्षक टेक्सास विश्वविद्यालयए डल्लास यूएसए एवं सहायक संपादक लोक प्रशासन समीक्षा शोध पत्रिका ने विद्यार्थियों को कैरियर हेतु रेजूम निर्माण में किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना है। यह बायोडाटा से किस प्रकार भिन्न है, किस जगह पर स्किल्स, शिक्षा एवं अनुभव जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं का समावेश करना है, इससे सम्बंधित ज्ञानवर्धक सूत्र दिए। इसी सत्र में संस्था के प्राचार्य डॉ एमके साहू ने कहा सही दिशा निर्देशन अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति के पास प्रतिभा होती है, लेकिन वह सही एवं उचित मार्गदर्शन से ही निखरती है। प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन का मूल्य पहचानें व अपनी उर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। कार्यक्रम के अगले सत्र परिसंवाद में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिनके द्वारा कैरियर से सम्बंधित कई प्रश्न पूछे गए। जिसका संतोषजनक जबावब मुख्य वक्ताओं द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम से विद्यार्थी इतने खुश थे कि उनके द्वारा द्वारा ऐसे कार्यक्रम पुन: कराने की मांग प्रकोष्ट के समक्ष रखी गई। प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ आरके कौरव ने प्रकोष्ठ द्वारा संचालित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अभिषेक तिवारी, संयुक्त सचिव, आइडियल पोलिटिकल साइंस एशोसिऐशन एवं हरिओम सोनी रसायनशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ताओं का आभार डॉ सुनील शर्मा भौतिक विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ के अलावा समाजसेवी विश्वास परिहार मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो