scriptश्मशान भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने पर सीएमओ को नोटिस, बिजली प्रभारी को हटाया | Notice to CMO for not removing encroachment from crematorium land, ele | Patrika News

श्मशान भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने पर सीएमओ को नोटिस, बिजली प्रभारी को हटाया

locationनरसिंहपुरPublished: May 23, 2022 10:12:58 pm

Submitted by:

ajay khare

सालीचौका के जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर लोगों की शिकायत पर की कार्रवाई

2201nsp5.jpeg

patrika

नरसिंहपुर. प्रोजेक्ट निदान के तहत जिले की नगर परिषद सालीचौका में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर रोहित सिंह ने नागरिकों से रूबरू चर्चा की और उनकी समस्यायें व कठिनाईयां जानी। शिविर में विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। इस दौरान श्मशान घाट की भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने की शिकायत पर कलेक्टर ने सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा शहर में स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से बंद होने पर बिजली प्रभारी को हटाने को कहा। शिविर में सालीचौका के 15 वार्डों के 98 आवेदन प्राप्त हुये। सालीचौका के 15 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 49, साफ- सफाई के 8, स्ट्रीट लाइट के 6, अतिक्रमण का एक, बीपीएल कार्ड के 4, पेंशन के दो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के 4, सार्वजनिक शौचालय का एक, हैंडपंप सुधार के तीन, पट्टा के दो, रोड/ नाली निर्माण के 17 एवं ऋण का एक आवेदन प्राप्त हुआ। इस तरह 98 आवेदन प्राप्त हुये। विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में 4 आवेदकों के प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों में स्वीकृति दी गई। शिविर के दौरान 16 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर आवेदकों को प्रदान किये गये। कलेक्टर ने नगर परिषद सालीचौका की वार्डवार समस्याओं की समीक्षा की और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सालीचौका के वार्ड क्रमांक एक में हैंडपंप खराब होने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हैंडपंप सुधरवाने के निर्देश दिये। शिविर में प्राप्त आवेदनों में समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम,नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो