scriptफलों की खेती के लिए अब किसानों को मिलेगा मनरेगा का लाभ | Now farmers will get the benefit of MNREGA for the cultivation of frui | Patrika News

फलों की खेती के लिए अब किसानों को मिलेगा मनरेगा का लाभ

locationनरसिंहपुरPublished: May 27, 2020 09:23:27 pm

Submitted by:

ajay khare

फलोद्यान तैयार करने में मदद करेगा उद्यानिकी विभाग

fruits_farming.jpg

,,

नरसिंहपुर- जिले के किसानों को अब फलों की खेती के लिए मनरेगा योजना का लाभ मिल सकेगा। मनरेगा योजना के अंतर्गत आम,अमरूद,नीबू,आंवला,कटहल, चीकू, बेर,जामुन, सीताफ ल आदि के निजी, पट्टे की भूमि पर फ लों का पौधरोपण कर फलोद्यान तैयार कर सकें गें। जो कि उन्हें खेती से होने वाली आमदनी में बढ़ोत्तरी कराने में सहायक सिद्ध होगा। यह जानकारी सहायक संचालक उद्यान नरसिंहपुर ने दी है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत निजी खेत,पट्टे की भूमि पर फ लोद्यान लगाने की योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घूमंतु जनजातिए,अधिसूचना में से निकाली गई अनुसूचित जनजाति, अन्य बीपीएल परिवार,ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिला हो या मुखिया विकलांग हो, भूमि सुधार के लाभार्थी परिवार,इंदिरा आवास योजना के हितग्राही, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006 के तहत लाभांवित हक प्रमाण पत्र धारक होना आवश्यक है। संबंधित ग्राम पंचायत में उक्त श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के बाद लघु व सीमांत किसानों को लाभांवित किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो