scriptअब करेली में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव, एक्टिव केस अब 6 | Now one more corona positive found in Kareli, active case now. | Patrika News
नरसिंहपुर

अब करेली में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव, एक्टिव केस अब 6

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बीच नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तीन लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें करेली का सुभाष वार्ड निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया

नरसिंहपुरJul 09, 2020 / 08:57 pm

ajay khare

corona

corona

नरसिंहपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बीच नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तीन लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें करेली का सुभाष वार्ड निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया। इस व्यक्ति को कुछ दिनों से सर्दी जुकाम था जिसकी जांच कराने पर वह कोरोना संक्रमित पाया गया। अभी तक जिले में 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जबकि कोरोना के 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 6 एक्टिव केस हैं। गौरतलब है कि पिछले ४८ घंटों में जिले में दो नए मरीज सामने आए हैं। ८ जून को गाडरवारा के जगदीश वार्ड के निवासी एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया था इससे पहले उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इससे पहले ६ जून को गाडरवारा में दो मरीज मिले थे।
जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति बिजली कंपनी में लाइनमैन है जिसकी उम्र करीब ६० वर्ष है और ३० जून को उसके घर पर मुरैना से बारात आई थी। जिसमें वह शामिल हुआ था। इसके अलावा उसकी एंजियोप्लास्टी भी हो चुकी है। जिसकी वजह से उसे करेली के कोविड केयर सेंटर में न रखकर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जाएगा। प्रशासन उसकी उम्र और एंजियोप्लास्टी को ध्यान में रखते हुए उसे जबलपुर भी रेफर करने पर विचार कर सकता है।
प्रशासन ने सुभाष वार्ड के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। अब यहां पर मरीज के सीधे संपर्क में आए लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन से किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने और यहां प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कंटेनमेंट एरिया में सभी प्रकार की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है। जनहित में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के प्रावधानों के तहत इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Hindi News / Narsinghpur / अब करेली में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव, एक्टिव केस अब 6

ट्रेंडिंग वीडियो