scriptअब इंटरनेट पर मरीजों से संवाद करेंगे महानगर के डॉक्टर | Now the doctors of the metropolis will talk to patients on the Interne | Patrika News

अब इंटरनेट पर मरीजों से संवाद करेंगे महानगर के डॉक्टर

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 09, 2019 03:20:23 pm

Submitted by:

ajay khare

टेली मेडिसिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ मेहरागांव से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहली अभिनव पहल

tele

tele

गाडरवारा। पैडवूमैन माया विश्वकर्मा के सुकर्मा फाउंडेशन द्वारा साईखेड़ा ब्लॉक के ग्राम मेहरागांव में टेली मेडिसिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ आज 10 मार्च को दोपहर दो बजे किया जा रहा है। यह सम्पूर्ण जिले में पहली अभिनव पहल शुरू हुई है, जिसके माध्यम से महानगरों के डाक्टर्स ग्रामीणों से कम्प्यूटर इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन संवाद करेंगे, और मरीजों की समस्याओं को सुनकर उन्हें परामर्श प्रदान करेंगे। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। बताया गया है स्वाथ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे, और मरीजों एवं डाक्टरों द्वारा दिए गए परामर्श को समझाकर मरीजों को दवाईयां आदि बताईं जाएंगी। सुकर्मा फाउंडेशन की माया विश्वकर्मा ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मेहरागांव में पहला केन्द्र खोला जा रहा है। इसकी सफलता के बाद सभी जगह ऐसे केन्द्र खोले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कई ग्रामीण रोगों की जांच के लिए मुम्बई, दिल्ली, नागपुर, अहमदाबाद आदि जगह नहीं जा पाते थे। लेकिन अब गांव में ही ऐसे मरीजों को अच्छे डाक्टरों से जांच कर परामर्श प्राप्त हो सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो