scriptअब घर बैठे मोबाइल एप से कर सकेंगे विधिक सहायता के लिए आवेदन | Now you can apply for legal aid from the mobile app sitting at home | Patrika News

अब घर बैठे मोबाइल एप से कर सकेंगे विधिक सहायता के लिए आवेदन

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 23, 2021 10:59:39 pm

Submitted by:

ajay khare

डाक विभाग करेगा विधिक सेवा योजनाओं का प्रचार प्रसार

2401nsp1.jpeg

narsinghpur

नरसिंहपुर. भारतीय डाक-तार विभाग के समन्वय से विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश नरसिंहपुर एमके शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। आगामी दिनों में लोग मोबाइल एप के माध्यम से विधिक सहायता हेतु आवेदन कर सकेंगे। इस सिलसिले में जिला प्राधिकरण द्वारा डाक विभाग के सहयोग से विधिक सेवा योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर वर्गों को दिलाने मुख्य डाक घर नरसिंहपुर में सूचना प्रदर्शन बोर्ड का अनावरण जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा संजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपर्णा राजेश शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कमलेश साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी राजेश सक्सेना, उप निरीक्षक प्रतीत जैन, डाकपाल शिव कुमार सिंह, मैनेजर मोहित पाण्डेय, डाक सहायक संजय पटैल एवं डाकघर के अन्य पदाधिकारी व आम नागरिक उपस्थिति रहे। गौरतलब है कि जिला प्राधिकरण , डाक विभाग में कार्यरत पोस्टमैन के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों में विधिक सेवा कार्यक्रमों का घर घर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगा एवं लोग मोबाइल एप के माध्यम से विधिक सहायता हेतु आवेदन कर सकेंगे । जिसके लिए जिला प्राधिकरण द्वारा समस्त पोस्टमैन का प्रशिक्षण सह संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
———————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो