script

दूसरे दिन अंडिया घाट पर सफाई कर लोगों को समझाया

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 03, 2019 01:58:27 pm

Submitted by:

ajay khare

21 दिवसीय नर्मदा स्वच्छता अभियान

Narmada

Narmada

गाडरवारा। मां नर्मदा स्वच्छता समिति भौंरझिर द्वारा एक अप्रैल से 21 अप्रेल तक चलने वाला नर्मदा सफाई अभियान दूसरे दिन अंडिया नर्मदा घाट पर चलाया गया। जिसमें लोगो को पानी के महत्व तथा प्रदूषण से होने वाले खतरों से आगाह करते हुए समझाया गया। लोगों को बताया पृथ्वी पर वैसे 97 प्रतिशत पानी तो है लेकिन वह सागर और महासागरों में है। जो खारा होने से पीने लायक नहीं है। केवल 3 प्रतिशत पानी जिसमें 2.4 प्रतिशत ग्लेशियरों और उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है। इनमें केवल और केवल 0.6 प्रतिशत जल नदियों, झीलों और तालाबों बावडिय़ो में है, जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन मौजूदा हालातों में देश की सैकड़ों नदियां या तो सूख गई हैं या सूखने की कगार पर हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी जीवनरेखा मां नर्मदा अभी भी कलकल करते हुए हमें खुशहाली प्रदान करती हैं। हमें जरूरत है इस प्राकृतिक विरासत को सहेजने की, जिसे हम सभी मिलकर बचाने का काम करें। लोगों के छोटे प्रयासों से यह कोशिश जरूर सफल होगी। सदस्यों ने लोगों ने नर्मदा में नहाते समय साबुन, शेम्पू तथा पालिथिन के प्रयोग नही करने की बात की। लोगो ने इस तरह की जन जागरूकता की सराहना की। वही मतदान के महत्व की बात करते हुए अधिक अधिक मतदान की अपील की गई। दूसरे दिन नर्मदा स्वच्छता समिति भौंरझिर के राजकुमार कौरव, पं ऋषि पचौरी, योगेश, चौधरी नीतेश कौरव, राजू प्रजापति, हनुमत, पवन, सुनील केवट सहित आमजन मौजूद थे। तीन अप्रेल को घघरोला खुर्द नर्मदा घाट पर सुबह से सफाई अभियान चलाकर जन जागरूकता का काम किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो