नरसिंहपुर

योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने घर में किया योगाभ्यास

.सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले के शासकीय आयुष औषधालयों, हेल्थ एडं वैलनेस सेंटर्स, आयुष ग्राम और आयुष विंग में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया गया

नरसिंहपुरJun 21, 2021 / 10:57 pm

ajay khare

yoga

नरसिंहपुर.सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले के शासकीय आयुष औषधालयों, हेल्थ एडं वैलनेस सेंटर्स, आयुष ग्राम और आयुष विंग में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया गया।जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि विधायक सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, उप संचालक सामाजिक न्याय अंजना त्रिपाठी और मैंने स्वयं घर में योग करके अपनी सहभागिता दी। इस दिन प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने त्रिकटु काढ़ा का वितरण किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रामवासियों ने भी योगाभ्यास किया।
उपचार के बाद जिले में 20 जून तक 11 हजार 102 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ- जिले में उपचार के बाद रविवार 20 जून को एक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ। जिले में अब तक 11 हजार 102 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकव्हरी रेट 99.21 प्रतिशत है। जिले में 20 जून 2021 को प्राप्त रिपोर्ट में किसी भी सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त नहीं हुई है तथा एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 है। जिले में होम आईसोलेशन में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 4 और स्वास्थ्य संस्था में भर्ती पॉजीटिव मरीजों की संख्या 3 है। जिले में 16 जनवरी 2021 से अब तक एक लाख 86 हजार दो नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।जिले में 20 जून को विगत 24 घंटों में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 81 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक एक लाख 78 हजार 601 सैंपल लिए गए, एक लाख 64 हजार 715 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव व 1928 की रिपोर्ट रिजेक्ट हुई हैं। जिले में अभी तक कुल 11 हजार 190 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए और 11 हजार 102 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए।

Home / Narsinghpur / योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने घर में किया योगाभ्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.