scriptOne lakh Gambusia fish released in ponds to prevent dengue and malaria in Narsinghpur | डेंगू-मलेरिया से बचाव को नरसिंहपुर सेहत महकमें की ये जानदार पहल | Patrika News

डेंगू-मलेरिया से बचाव को नरसिंहपुर सेहत महकमें की ये जानदार पहल

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 22, 2021 01:05:00 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-जिले में मलेरिया रोगियों की तादाद में दोगूने से ज्याद वृद्धि

डेंगू मच्छर
डेंगू मच्छर
नरसिंहपुर. जिले में डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए सेहत महकमा सक्रिय है। दरअसल जिले में इस बार डेंगू का डंक तो लग ही रहा है, साथ में मलेरिया पीड़ितों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। सेहत महकमे के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल की तुलना में इस बार दो गुने से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में सेहत महकमा लगातार मच्छरजनित रोगों पर नियंत्रण के लिए सक्रिय है। इसी कड़ी में जिले के तालाबों में गंबूसिया मछली छोड़ी जा रही है ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.