मारपीट करने वाले को एक वर्ष का सश्रम कारावास
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गाडरवारा ने मारपीट के प्रकरण में आरोपी छोटेलाल पिता नर्मदा कौरव बृजेश पिता नर्मदा कौरव, रज्जो बाई पति रामस्व रूप कौरव तीनो, आरोपी निवासी ग्राम खैरी गाडरवारा को 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
नरसिंहपुर
Published: April 29, 2022 08:48:35 pm
नरसिंहपुर. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गाडरवारा ने मारपीट के प्रकरण में आरोपी छोटेलाल पिता नर्मदा कौरव बृजेश पिता नर्मदा कौरव, रज्जो बाई पति रामस्व रूप कौरव तीनो, आरोपी निवासी ग्राम खैरी गाडरवारा को 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
जिला मीडिया सेल प्रभारी द्वारा बताया गया कि 22 जून 2015 की रात करीब 11 बजे प्रार्थी उसका बड़ा भाई मदन व उसकी भाभी सुमन खेत वाले मकान पर सो रहे थे। प्रार्थी के भाई भाभी कमरे में पर्दे की आड़ में सो रहे थे। प्रार्थी पर्दे की दूसरी तरफ सो रहा था। तभी अचानक छोटेलाल, उसका भाई बृजेश व बहन रज्जो घर के बाहर आंगन में गाली देकर चिल्लाते हुये आये और दरवाजे में लात मारकर हाथ में लाठी डंडा लेकर घर के अंदर घुस गये । बृजेश व छोटेलाल ने हाथ में रखी लाठी से प्रार्थी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे उसे दोनो कंधों में चोट आई। अभियुक्त गण कह रहे थे कि कोर्ट में लगाया केस वापस ले लो नहीं तो दोनो भाईयों को जान से खत्म करे देंगे। प्रार्थी चिल्लाया तो अंदर से उसके भाई भाभी आये और बीच बचाव किया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना करेली में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
-----------------
मारपीट करने वाले आरोपीगण को सजा
एक अन्य प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रे ट प्रथम श्रेणी गाडरवारा ने मारपीट करने के प्रकरण में आरोपी गिरधारी पिता टीकाराम सोनी, गोविन्द पिता टीकाराम सोनी, ओम पिता गोविन्द सोनी, हरिओम पिता गोविन्द सोनी चारों आरोपी निवासी ग्राम माल्हनबाडा गाडरवारा को न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 400 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। प्रार्थी रामरज बाई ने करीब 4 साल पहले गांव के गिरधारी सोनी को 20,000 रुपए उधार दिए थे बार बार मांगने पर हीला हवाली करता रहा। 10 अप्रेल 2019 को रात्रि ७.३० बजे प्रार्थी गिरधारी सोनी के घर उधारी के रुपए लेने गई तो गिरधारी सोनी तथा गोविंद सोनी अपने घर के सामने रोड पर गालियां देने लगे और मारपीट की। थाना गाडरवारा में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

Court News
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
