महिलाओं को सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश देने सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर.महिला बिग्रेड ने भारत सरकार द्वारा 21 से 30 मई तक मनाये जा रहे मासिक धर्म स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा अवधि में निजी व सरकारी संस्थाओं में सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा । महिला बिग्रेड की नीरा बुधौलिया, मंजुलता पांडेय, निशा सोनी, नंदिता चौबे, अर्चना सोनी, स्वाति जायसवाल, भारती कौरव, कविता दुबे, ज्योति तिवारी, सीमा स्थापक,इंदु सिंह ने शासन से मांग करते हुए कहा कि सदन में इस बाबत एक प्रस्ताव लाकर इसे वैधानिक बनाया जाए । महिलाओं को कम से कम 3 दिन की पेड पीरियड लीव का प्रावधान हो क्योंकि, कुछ महिलाओं को माहवारी की इस अवधि में अत्यधिक पेट, कमर, सर दर्द, उल्टी, चक्कर व कमजोरी की शिकायत होती जिसकी वजह से वह काम करने में असमर्थ होती हैं। ऐसे में यदि उन्हें यह सुविधा प्राप्त हो तो वे अधिक ऊर्जा व क्रियाशीलता से काम कर सकती हैं ।
---------------------
नरसिंहपुर.महिला बिग्रेड ने भारत सरकार द्वारा 21 से 30 मई तक मनाये जा रहे मासिक धर्म स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा अवधि में निजी व सरकारी संस्थाओं में सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा । महिला बिग्रेड की नीरा बुधौलिया, मंजुलता पांडेय, निशा सोनी, नंदिता चौबे, अर्चना सोनी, स्वाति जायसवाल, भारती कौरव, कविता दुबे, ज्योति तिवारी, सीमा स्थापक,इंदु सिंह ने शासन से मांग करते हुए कहा कि सदन में इस बाबत एक प्रस्ताव लाकर इसे वैधानिक बनाया जाए । महिलाओं को कम से कम 3 दिन की पेड पीरियड लीव का प्रावधान हो क्योंकि, कुछ महिलाओं को माहवारी की इस अवधि में अत्यधिक पेट, कमर, सर दर्द, उल्टी, चक्कर व कमजोरी की शिकायत होती जिसकी वजह से वह काम करने में असमर्थ होती हैं। ऐसे में यदि उन्हें यह सुविधा प्राप्त हो तो वे अधिक ऊर्जा व क्रियाशीलता से काम कर सकती हैं ।
---------------------