scriptउत्कृष्ट साईंखेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन | Organization of Legitimate Literacy Camp in excellent Sankheda | Patrika News

उत्कृष्ट साईंखेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 27, 2018 06:29:05 pm

Submitted by:

ajay khare

नालसा, शिक्षा का अधिकार तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

Legal Literacy

Legal Literacy

गाडरवारा। तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड साईंखेड़ा के सहयोग से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा के कक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 पुष्पा तिलगाम, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल, सचिव सर्वेश शर्मा, विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद राममोहन रघुवंशी की उपस्थिति में आयोजित हुआ। उक्त शिविर में न्यायाधीश पुष्पा तिलगाम ने तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा संचालित योजनाओं, मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सहायता, अधिवक्ता योजना, विवाद विहीन ग्राम योजना, मध्यस्थता एवं नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 संबंधी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल ने बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को शिविर के उद्देश्य एवं अनुशासन संबंधी तथा अधिवक्ता संघ सचिव सर्वेश शर्मा ने विधिक सहायता सलाह योजना किन किन रूपों में प्राप्त की जा सकती है, लीगल एड क्लीनिक, नि:शुल्क अधिवक्ता योजना, मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं नि:शक्त व्यक्ति योजना 2015, नालसा, शिक्षा का अधिकार तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पीएलवी शेख रहीम, कृष्णकांत कौरव, जन अभियान परिषद विकासखंड साईंखेड़ा के परामर्शदाता अवधेश पटेल, रेवाशंकर कटार,े राकेश खेमरिया, रितेश अवस्थी, सुभाष उदैनिया, प्रस्फुटन समिति के सदस्यगण एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। शिविर का मंच संचालन परामर्शदाता राकेश खेमरिया एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक राममोहन रघुवंशी द्वारा किया गया। महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 संबंधी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल ने बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को शिविर के उद्देश्य एवं अनुशासन संबंधी तथा अधिवक्ता संघ सचिव सर्वेश शर्मा ने विधिक सहायता सलाह योजना किन किन रूपों में प्राप्त की जा सकती है, लीगल एड क्लीनिक, नि:शुल्क अधिवक्ता योजना, मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं नि:शक्त व्यक्ति योजना 2015, नालसा, शिक्षा का अधिकार तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पीएलवी शेख रहीम, कृष्णकांत कौरव, जन अभियान परिषद विकासखंड साईंखेड़ा के परामर्शदाता अवधेश पटेल, रेवाशंकर कटार,े राकेश खेमरिया, रितेश अवस्थी, सुभाष उदैनिया, प्रस्फुटन समिति के सदस्यगण एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो