script3 हजार 87 प्रकरणों में दो करोड़ 41 लाख 11 हजार 287 के अवार्ड पारित | Passed 2 crore 41 lakh 11 thousand 287 in 3 thousand 87 episodes | Patrika News

3 हजार 87 प्रकरणों में दो करोड़ 41 लाख 11 हजार 287 के अवार्ड पारित

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 08, 2018 08:55:18 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके नागपुरे ने दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर नरसिंहपुर में किया।नेशनल लोक अदालत में 23 खंडपीठों द्वारा 3 हजार 87 मामलों का निराकरण किया गया, जिनमें प्रीलिटीगेशन के 452 प्रकरण शामिल हैं। इन प्रकरणों में दो करोड़ 41 लाख 11 हजार 287 के अवार्ड पारित हुये।

National Lok Adalat resolved cases of mutual reconciliation

National Lok Adalat resolved cases of mutual reconciliation

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके नागपुरे ने दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर नरसिंहपुर में किया।
नेशनल लोक अदालत में 23 खंडपीठों का गठन किया गया था। इस लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल व आपराधिक मामले एवं अपीलीय मामलेए प्रीलिटिगेशन मामलेए बैंकए विद्युत एवं नगर पालिका के मामले रखे गये। नेशनल लोक अदालत में गठित खंडपीठों द्वारा 3 हजार 87 मामलों का निराकरण किया गया, जिनमें प्रीलिटीगेशन के 452 प्रकरण शामिल हैं। इन प्रकरणों में दो करोड़ 41 लाख 11 हजार 287 के अवार्ड पारित हुये।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एसके पांडे, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश किरण सिंह, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश विवेक पटैल, सीजेएम केएन अहिरवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार चौहान, जेएमएफसी कमलेश साहू, स्वप्न श्री सिंह, रूचि सगर, वेदप्रकाश सगर, अनुदिता चौरसिया, देवरथ सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी गुंता डांगे, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ व समस्त अधिवक्ता तथा पक्षकार मौजूद रहे।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एसके पांडे, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश किरण सिंह, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश विवेक पटैल, सीजेएम केएन अहिरवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार चौहान, जेएमएफसी कमलेश साहू, स्वप्न श्री सिंह, रूचि सगर, वेदप्रकाश सगर, अनुदिता चौरसिया, देवरथ सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी गुंता डांगे, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ व समस्त अधिवक्ता तथा पक्षकार मौजूद रहे।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एसके पांडे, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश किरण सिंह, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश विवेक पटैल, सीजेएम केएन अहिरवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार चौहान, जेएमएफसी कमलेश साहू, स्वप्न श्री सिंह, रूचि सगर, वेदप्रकाश सगर, अनुदिता चौरसिया, देवरथ सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी गुंता डांगे, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ व समस्त अधिवक्ता तथा पक्षकार मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो