नरसिंहपुर

पत्रिका लाईव – 13202 राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक में चले पत्थर

20 से 25 मिनट तक सालीचौका प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन यात्री हुए हलाकान, ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के समझाने पर टला विवाद, उसके बाद चली ट्रेन

नरसिंहपुरMay 21, 2019 / 05:28 pm

ajay khare

Train

सालीचौका। मंगलवार दोपहर के लगभग दो बजे सालीचौका पहुंची 13202 डाउन राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अचानक किसी बात को लेकर जोर जोर से झगडऩे की आवाजें आईं और गाली गलौच की आवाज सुनकर स्टेशन पर मौजूद यात्री घबरा गए। इसके कुछ ही देर बाद दूसरी ओर से पेंट्रीकार के डिब्बे के ऊपर बड़े बड़े पत्थर बरसने लगे किसी को कुछ समझ में नही आ रहा था कि आखिरकार ये झगड़ा किस बात का हो रहा है। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हुई थी। जिससे इस भीषण गर्मी में डिब्बे के अंदर यात्री हलाकान हो रहे थे। यात्रियों की सुनने वाला कोई नही था, दोनों पक्षों में झूमाझटकी गाली गलौच जारी थी। उसी समय पेंट्रीकार में मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कोई रेलवे कर्मचारी जबरन पेंट्रीकार में कोई बड़ा सामान रख रहा था। उसी को लेकर यह विवाद हुआ। इस विवाद के चलते लगभग 20 से 25 मिनट तक जनता एक्सप्रेस ट्रेन सलीचौका स्टेशन पर ही खड़ी रही। लोगों का कहना है स्टेशन पर इस तरह के झगड़े को देखकर रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर हो रही है। अगर यह पत्थर किसी यात्री को लग जाते तो गंभीर हादसा हो सकता था। बता दें इस समय सालीचौका रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। जिसके चलते सालीचौका क्षेत्र के यात्री, रेल यात्रा करने के दौरान अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। क्षेत्र के लोग लगातार सालीचौका रेलवे स्टेशन पर जीआरपी बल की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
इनका कहना,,
कुछ नहीं हुआ, ट्रेन में बहुत अधिक भीड़ थी, कुछ लोगों ने पेंट्रीकार का गेट खुलवाने की कोशिश की थी। जिसके चलते छोटा मोटा विवाद हो गया था।
रमेश कौरव, जीआरपी थाना गाडरवारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.