scriptलंबित समस्याओं का हो निराकरण, एरियर का किया जाए भुगतान | Pending settlement of pending issues, payment of arrears | Patrika News

लंबित समस्याओं का हो निराकरण, एरियर का किया जाए भुगतान

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 14, 2019 11:29:08 am

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। आजाद अध्यापक संघ की जिला स्तरीय इकाई द्वारा अध्यापकों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अध्यापकों की अनेक लम्बित समस्याओं जैसे क्रमोन्नति 6वें वेतन का एरियर का भुगतान अध्यापक संवर्ग के अनेक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण की समीक्षा संविलियन की शीघ्र कार्यवाही समय समय पर अध्यापकों की समस्या के निदान शिविर आयोजित किए जाए।

Memorandum handed over by the Free Teacher Association

Memorandum handed over by the Free Teacher Association


नरसिंहपुर। आजाद अध्यापक संघ की जिला स्तरीय इकाई द्वारा अध्यापकों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में अपर कलेक्टर जे समीर लकरा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अध्यापकों की अनेक लम्बित समस्याओं जैसे क्रमोन्नति 6वें वेतन का एरियर का भुगतान अध्यापक संवर्ग के अनेक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण की समीक्षा, कटौती की पुस्तिका का संधारण संविलियन हेतु लंबित प्रकरणों में जिम्मेदार कर्मचारियों को भविष्य मे चेतावनी देते हुए प्रकरण समाप्त कर संविलियन की शीघ्र कार्यवाही समय समय पर अध्यापकों की समस्या के निदान शिविर आयोजित किए जाए। परीक्षा अवधि तक अन्य कार्य से मुक्त रखने वावत और बंधन मुक्त नीति को शीघ्र लागू करने हेतु अनुरोध किया।
इस मौके पर आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कटारे, दीपक अग्निहोत्री, हरिओम पाठक, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, नवनीत चौपड़ा, बालचंद्र राठौर, जय सोनी, ब्रजेश नेमा, प्रताप कुमरे, आशुतोष शर्मा, देवेंद्र लोधी, मुकेश दीक्षित, मनोज सराठे, गोविंद जाटव, आशुतोष शर्मा, दिनेश सिंह, रूपेंद्र लोधी, ईश्वर पटेल, केएस झारिया आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो