scriptसूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में हुआ पौधरोपण | Plantation in Surajgaon and Sinhpur | Patrika News

सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में हुआ पौधरोपण

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 02, 2019 05:54:31 pm

Submitted by:

ajay khare

सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में हुआ पौधरोपण

Plantation in Surajgaon and Sinhpur

Plantation in Surajgaon and Sinhpur

सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में हुआ पौधरोपण
फोटो-७,८ पौध रोपण करते हुए फाउंडेशन के सदस्य और महिलाएं
नरसिंहपुर- अनंत फ ाउंडेशन नरसिंहपुर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को समीपी ग्राम सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में पौधरोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नशामुक्ति अभियान समिति सुरगी और खैरी के कार्यकर्ताओ ने स्वनिर्मित अपने हाथों से निर्मित तुलसी कोट का गमला भेंट किया और ग्राम सूरजगांव में 55 पोधे रोपित किये गए। इसी प्रकार सिंहपुर बड़ा में स्थानीय कालीमठ के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग १८० पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एडव्होकेट राम स्वरूप पटेल,हरिओम साहू, प्रमेश शंकर शर्मा, ब्रजेश पटेल सरपंच खैरी,गोविंद सुरगी,प्रवेस भारद्वाज सचिव, अनंत फ ाउनडेशन से लाल साहब जाट, जितेंन्द्र शर्मा रिटायर्ड फ ारेस्ट आफीसरए एवं ग्राम के ही 50 लोगो ने सहभागिता दी।सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में हुआ पौधरोपण
फोटो-७,८ पौध रोपण करते हुए फाउंडेशन के सदस्य और महिलाएं
नरसिंहपुर- अनंत फ ाउंडेशन नरसिंहपुर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को समीपी ग्राम सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में पौधरोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नशामुक्ति अभियान समिति सुरगी और खैरी के कार्यकर्ताओ ने स्वनिर्मित अपने हाथों से निर्मित तुलसी कोट का गमला भेंट किया और ग्राम सूरजगांव में 55 पोधे रोपित किये गए। इसी प्रकार सिंहपुर बड़ा में स्थानीय कालीमठ के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग १८० पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एडव्होकेट राम स्वरूप पटेल,हरिओम साहू, प्रमेश शंकर शर्मा, ब्रजेश पटेल सरपंच खैरी,गोविंद सुरगी,प्रवेस भारद्वाज सचिव, अनंत फ ाउनडेशन से लाल साहब जाट, जितेंन्द्र शर्मा रिटायर्ड फ ारेस्ट आफीसरए एवं ग्राम के ही 50 लोगो ने सहभागिता दी। सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में हुआ पौधरोपण
फोटो-७,८ पौध रोपण करते हुए फाउंडेशन के सदस्य और महिलाएं
नरसिंहपुर- अनंत फ ाउंडेशन नरसिंहपुर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को समीपी ग्राम सूरजगांव और सिंहपुर बड़ा में पौधरोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नशामुक्ति अभियान समिति सुरगी और खैरी के कार्यकर्ताओ ने स्वनिर्मित अपने हाथों से निर्मित तुलसी कोट का गमला भेंट किया और ग्राम सूरजगांव में 55 पोधे रोपित किये गए। इसी प्रकार सिंहपुर बड़ा में स्थानीय कालीमठ के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग १८० पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एडव्होकेट राम स्वरूप पटेल,हरिओम साहू, प्रमेश शंकर शर्मा, ब्रजेश पटेल सरपंच खैरी,गोविंद सुरगी,प्रवेस भारद्वाज सचिव, अनंत फ ाउनडेशन से लाल साहब जाट, जितेंन्द्र शर्मा रिटायर्ड फ ारेस्ट आफीसरए एवं ग्राम के ही 50 लोगो ने सहभागिता दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो